Agniveer Recruitment Scheme Protest Train Services Canceled by Railway: देश के कई राज्‍यों खासकर बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर उबाल और बवाल जारी है। अधिकारिक बयान के मुताबिक कई ट्रेनों के ट्रैक को युवाओं द्वारा ब्‍लॉक किया गया है तो वहीं 7 से 8 ट्रेनों के डिब्‍बों को जला दिया गया है। इस योजना के विरोध को लेकर पूरे देश में सोमवार को 700 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। केवल बिहार की बात करें तो यहां पर सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक संचालित सभी ट्रेनें निरस्‍त हैं।

भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में 700 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही 28 ट्रेनों के सोर्स स्‍टेशन बदलने और 22 को शॉर्ट टर्मिनेट करने की घोषणा की है। इसमें से कई ट्रनों को रखरखाव और परिचलन कार्य से भी कैंसिल किया गया है। कई संगठनों ने योजना के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का भी आह्वान किया है।

इन रूटों की ट्रेनें रद्द
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण बिहार, यूपी में ट्रेनों आग लगा दी गई है तो कई जगहों पर 20 जून को भारत बंद के बीच ट्रेनों का ब्‍लॉकेज किया गया है। ऐसे में रेलवे की ओर से यूपी, बिहार, गुजरात, हरियाणा और दिल्‍ली को जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्‍लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन जरुर चेक कर लें।

कल भी कैंसिल हुई थीं 700 के करीब ट्रेनें
गौरतलब है कि रविवार को भारतीय रेलवे ने 697 ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया था, जिसमें से कई ट्रेनों को शॉर्ट टाइमिंग के लिए तो कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया था।

कहां चेक करें
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। इसे आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन के विवरण की जांच कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करके आप सबसे पहले यहां ट्रेन संख्‍या डालें और फिर सफर शुरू करने वाला स्‍टेशन दर्ज करें। अब जर्नी ऑफ डेट सलेक्‍ट करें, जिसके बाद आपके सामने पूरी रिपोर्ट सामने आ जाएगी।