राज्य की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महिला सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, बच्चे को गोद लेने पर महिला कर्मचारियों को 6 महीने की छुट्टी दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को हुए कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
जनसंपर्क विभाग ने एक नोट में कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक में नीति को मंजूरी दी। बैठक के दौरान, कैबिनेट ने मुख्यमंत्री ने रिसर्च को बढ़ावा देने वाली योजना सहित कई अन्य परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसके तहत तीन साल की अवधि के लिए रिसर्च करने वालों को 3,000 रुपए की मासिक फेलोशिप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के रिसर्चर को 3000 रुपए मासिक फेलोशिप देने की घोषणा से युवाओं को प्रेरित करने और उनकी रिसर्च के दौरान सहायता करने के लिए की कई है, इस फैसले से उनकी मदद हो सकेगी।
इसके साथ ही बिलासपुर जिले के सदर थाना अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के परिसर में एक नई पुलिस चौकी को भी मंजूरी दी गई। ताकि किसी तरह की सहायता पर लोगों को तुरंत पुलिस सुविधा मिल सके। इसके साथ ही लापवाही और अव्यवस्थता को भी रोका जा सके।
वहीं मंत्री परिषद ने सोलन में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने को भी अनुमति दी है, ताकि नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग और वाहन मरम्मत की दुकानों के अतिक्रमण से होने वाली समस्याओं को रोका जा सके।
गौरतलब है कि महिलाओं ने बच्चा गोद लेने को लेकर कहा था कि बच्चा गोद लेने के बाद काम और बच्चों को संभालना आसान नहीं होता है। ऐसे में अगर शुरुआत थोड़ा समय मिल जाता है तो राहत मिल सकती है। इसके बाद हिमाचल की सरकार ने महिला कर्मचारियों को यह सुविधा देने की मंजूरी दी है।
बता दें कि महिला कर्मचारियों को बच्चा गोद लेने पर छुट्टी देने वाला हिमाचल पहला राज्य नहीं है। इससे पहले कर्नाटक ने भी महिलाओं के लिए बच्चा गोद लेने पर 6 महीने की छुट्टी की नीति लागू कर चुका है।