आधार कार्ड भारत में एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है। इसे सुरक्षा और पहचान के लिए उपयुक्‍त दस्‍तावेज माना जाता है। बैंक खाता खोलने से लेकर नए फोन कनेक्शन के लिए पंजीकरण करने तक, हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। आधार कार्ड को अपडेट कराने व इसमें सुधार कराने के लिए देशभर में आधार सेवा केंद्र खोले गए हैं, जहां पर आधार में सुधार कराने के साथ ही इससे संबंधित जानकारियां भी उपलब्‍ध कराई जाती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी कई चीजों में सुधार या अपडेट कर सकते हैं।

वहीं अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो अपने आधार कार्ड पर फोटो चेंज कराना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अब आपको आसान से स्‍टेप फॉलो कर तस्वीर अपडेट करने की अनुमति देता है। आइए जानते हैं कैसे स्‍टेप बाई स्‍टेप आधार कार्ड पर फोटो अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड पर फोटो बदलने या अपडेट करने के लिए इन प्रक्रिया का पालन करें

  1. नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
  2. आधार नामांकन/सुधार/अपडेट फॉर्म को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  3. उन क्षेत्रों का चयन करें जिन्हें अद्यतन करने की आवश्यकता है। एक तस्वीर के साथ, कोई भी अपना नाम, पता या कोई अन्य विवरण अपडेट कर सकता है।
  4. चयनित क्षेत्रों में डेटा भरें और केंद्र में उपलब्ध कार्यकारी को जमा करें।
  5. फिर आपसे आपके बायोमेट्रिक विवरण जैसे आईरिस, उंगलियों के निशान और चेहरे की तस्वीर मांगी जाएगी।
  6. विवरण को अपडेट करने के लिए केंद्र पर ₹100 का शुल्क देना होगा।
  7. फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा।
  8. आप अद्यतन स्थिति की जांच के लिए यूआरएन का उपयोग कर सकते हैं। एक हफ्ते के अंदर आपको अपना नया आधार कार्ड घर पर मिल जाएगा।
  9. इसे यूआईडीएआई पोर्टल https://uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html
    से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: डाकघर के इस योजना में करें 94 रुपये का निवेश, मिलेंगे 14 लाख रुपये व 6 अलग- अलग बीमा

आधार कार्ड पर फोटो अपडेट करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

  1. आपको अपने आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।
  2. आपको एक तस्वीर जमा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कार्यकारी वेबकैम का उपयोग करके मौके पर ही तस्वीर क्लिक करता है।
  3. आधार में विवरण अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।
  4. आप दिए गए URN का उपयोग करके आधार अपडेट की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: State Bank of India का त्यौहारी ऑफर! कार लोन के इंटरेस्ट रेट पर डिस्काउंट, प्रोसेसिंग फीस भी न लगेगी