आधार कार्ड आज बतौर आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट माना जाता है। इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं में भी आधार कार्ड की जरुरत होती है। ऐसे में जरुरी है कि आधार कार्ड में व्यक्ति का मौजूदा पता अपडेट हो। बता दें कि यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं। UIDAI किसी भी वैलिड प्रूफ के आधार पर व्यक्ति के घर के पते में बदलाव कर देता है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है।
Aadhaar Self Service Updates Portal पर जाकर व्यक्ति अपना पता अपडेट कर सकता है। बता दें कि जिन वैलिड प्रूफ के आधार पर एड्रेस अपडेट हो सकता है, उनमें रेंट एग्रीमेंट भी शामिल है। हालांकि रेंट एग्रीमेंट से एड्रेस अपडेट करते समय तीन बातें ध्यान रखने वाली हैं।
1. रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर्ड होना चाहिए क्योंकि UIDAI सिर्फ रजिस्टर्ड रेंड एग्रीमेंट को ही वैध मानता है और नॉन रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट को स्वीकार नहीं करता है।
2. रेंट एग्रीमेंट आपके नाम पर ही होना चाहिए, तभी वह मान्य होगा। यदि रेंट एग्रीमेंट पर आपकी पत्नी, बच्चों या माता-पिता का नाम है तो वह रेंट एग्रीमेंट मान्य नहीं होगा।
3. यदि आप अपना एड्रेस बदलवाने के लिए आधार सेवा केन्द्र जा रहे हैं तो फिर आपको रेंट एग्रीमेंट के सभी पेज को स्कैन करके एक सिंगल पीडीएफ फाइल बनानी होगी। क्योंकि यदि आप कई स्कैन कॉपी अपलोड करेंगे तो UIDAI उन्हें रिजेक्ट कर सकता है।
यदि आप ऑफलाइन अपने आधार में बदलाव कराना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको आधार सेवा केन्द्र जाना होगा। खास बात ये है कि वहां आपको अपने रेंट एग्रीमेंट समेत अन्य दस्तावेजों की मूल कॉपी लेकर जानी होगी। आधार सेवा केन्द्र पर इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी कर आपको वापस कर दी जाएगी, लेकिन ऑरिजनल कॉपी ले जाना जरुरी है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको वापस लौटाया जा सकता है।
बता दें कि आधार कार्ड में बदलाव के लिए यूआईडीएआई कुल 44 तरह के एड्रेस प्रूफ स्वीकार करता है। जिनमें रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक या स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन, वाटर या इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि शामिल हैं।