How to generate Aadhaar vid: आधार यानी 16 अंकों की एक पहचान संख्या जो किसी भी भारतीय नागरिक की पहचान को दर्शाती है। सरकारी योजनाओं में सब्सिडी पाने, बैंक, प्रॉपर्टी या फिर पासपोर्ट के लिए आवेदन आधार के बिना ये काम अधूरे हैं। आधार में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है ऐसे में हर जगह सुरक्षा के लिहाज से आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना उचित नहीं। कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमें आधार का गलत इस्तेमाल कर फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) कार्डधारकों को वर्चुअल आईडी की सुविधा देती है।

आधार वर्चुअल आईडी आपके ई-आधार कार्ड या वर्चुअल आधार की तरह होती है। यह भी 16 अंकों की होती है। वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल से यूजर को हर बार अपना असली आधार कार्ड नहीं दिखाना पड़ता है। कार्डधारक घर बैठे खुद ही अपनी वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं। अब आपके मन में सवाल होगा कि ये कैसे होगा। तो आज हम आपको एक-एक स्टेप के जरिए इस आईडी को कैसे जनरेट किया जाता है इस बारे में बता रहे हैं:-

सबसे पहले आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद आधार सर्विसेज़ के तहत, “Virtual ID (VID) Generator” पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको अपना Aadhaar नंबर दर्ज करना होगा और सिक्योरिटी कोड टाइप करना होगा।

अब “Send OTP” पर क्लिक करें और अपने रजिस्‍टर्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। आपके पास दो विकल्प होंगे – एक नया VID जेनरेट करने के लिए या एक जिसे आपने पहले से जनरेट किया है उसे पुनः प्राप्त करने के लिए। अपना विकल्प चुनें और आपको अपने मोबाइल नंबर पर आधार वर्चुअल आईडी प्राप्त हो जाएगी। आधार यूनीक आईडी कितनी भी बार बनाई जा सकती है तथा यह आधार नंबर ऑथेंटिकेशन के काम आती है। केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही छात्र आधार आईडी बना सकते हैं।