Aadhaar Card: अगर आप आधार कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं लेकिन आधार केंद्र पर लंबी-लंबी लाइन का डर आपको सता रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप घर बैठे चुटकियों में अप्वॉइंटमेंट लेकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या फिर उसे अपडेट कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने इसकी शुरुआत की है। यूआईडीएआई ने ऑनलाइल बुकिंग सुविधा की शुरुआत की है।
अब आप अपनी इच्छा और सहुलियत के मुताबिक यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र या फिर रजिस्टर्ड आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र दिल्ली, भोपाल, आगरा, चेन्नई, विजयवाड़ा, हिसार और चंडीगढ़ जैसे शहरों में मौजूद हैं।
ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट ऐसे करें बुक:
1. आधार यानि कि यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
2. इसके बाद अपना शहर चुनें जहां आप अप्वॉइंटमेंट लेना चाहते हैं।
3. आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जिसमें आपको ओटीपी भेजा जाएगा।
4. इसके बाद आपको आधार नंबर, नाम, भाषा और आधार केंद्र सेलेक्ट करना होगा।
5. डेट और टाइम चुनने के बाद आपको अप्वॉइंटमेंट बुकिंग नंबर हासिल होगा।
इस बुकिंग नंबर को नोट करने के बाद आप अपनी अप्वॉइंटमेंट का स्टेट्स चेक कर सकेंगे। बता दें कि आधार एनरोलमेंट बिल्कुल मुफ्त होता है जबकि आधारा अपडेशन के लिए 50 रुपए चार्ज किया जाता है। यूआईडीएआई ने इस साल के आखिर तक 53 शहरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कुल लागत 300-400 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। इनके जरिए न सिर्फ आप नया आधारकार्ड बनवा सकेंगे बल्कि अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर और बॉयोमेट्रिक (फोटो, फिंगरप्रिंट्स और आईरिस) को भी अपडेट करवा सकेंगे।