7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Covid-19, Maharashtra Government Employees: महाराष्ट्र सरकार सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार का कोविड-19 ईलाज का खर्चा उठाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। यह फैसला 2 सितंबर से मान्य होगा। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक कर्मचारियों को 2 सितंबर से इसका फायदा देने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इसी दिन से कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को बढ़ाया गया था।
2005 के एक सरकारी संकल्प के अनुसार, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 27 बीमारियों और 5 गंभीर बीमारियों के खर्च को कवर किया जाता है। इनमें हृदय और फेफड़ों से संबंधित बीमारियां शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस के 68,476 सक्रिय मामले हैं, वहीं 17,69,897 रिकवर कर चुके हैं जबकरि अबतक 48,434 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना टेस्ट के रेट्स को कम कर दिया था।
सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट के दाम 980 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिए थे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट करवा सकें। इससे पहले राजेश टोपे कोरोना के टीकाकरण के खर्च को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने केंद्र से कोरोना वैक्सीनेशन का खर्च उठाने की मांग की थी। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। बीते 24 घंटों में 30 हजार 891 से लोगों ने कोरोना को मात दी है।