केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हाल ही में इजाफा किया था। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई से DA में 28% की बढ़ोतरी की थी और फिर से DA को 28% से बढ़ाकर 31% करने की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 95,000 रुपये तक की वृद्धि होने की संभावना है। बता दें कि केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का वेतन उनके मूल वेतन और ग्रेड के अनुसार बढ़ता है।
एक जुलाई से महंगाई भत्ते का होगा आंकलन
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक जुलाई से गणना की जाएगी। जुलाई में 11 फीसदी की वृद्धि कर उसे 28 फीसदी किया था, अब अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 फीसदी DA मिलेगा। और इसी आंकलन पर कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा।
पे ग्रेड पर बढ़ेगी सैलरी
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के DA में फिर से 3%का इजाफा किया गया है। अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 31 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट नऐ साल के दौरान करेंगी। इस हिसाब से सरकारी कर्मचारी और पेनशनर्स बढ़ी सैलरी का अंदाजा ग्रेड पे पर लगा सकते हैं।
31 परसेंट DA पर कैलकुलेशन
लेवल 1 पर केंद्र सरकार के कर्मचारी का वेतन 18000 रुपये से 56900 रुपये तक है और यदि केंद्र सरकार के कर्मचारी का वेतन 18000 रुपये है, तो कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि 30,240 रुपये होगी।
न्यूनतम मूल वेतन पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन – 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (31%) – 5580रुपये /माह
अब तक का महंगाई भत्ता (17%) – 3060 रुपये प्रति माह
कितना बढ़ा DA – 2520 रुपये/माह
वार्षिक वेतन वृद्धि = 30,240 रुपये होगा।
अधिकतम मूल वेतन पर गणना
कर्मचारी का मूल वेतन – 56900 रुपये
नया डीए (31%) – 17639 रुपये / माह
अब तक का महंगाई भत्ता (17%)- 9673 रुपये/माह
कितना बढ़ा DA – 7966 रुपये/माह
वार्षिक वेतन वृद्धि 7966X12- 95,592 रुपये होगा।
बता दें कि डीए में 31 फीसदी बढ़ोतरी के मुताबिक 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना डीए 211,668 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना 95,592 रुपये की बढ़ोतरी होगी।