केंद्र सरकार कर्मचारियों को एक और राहत देने की सोच रही है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता नए साल के दौरान एक बार फिर बढ़ सकता है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता में 3 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को 34 फीसद महंगाई भत्‍ता मिलेगा। अभी कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार की ओर से नए साल के दौरान डीए के साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में बढ़ोतरी पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर भी चर्चा हो रही है। जिसपर जल्‍द ही फैसला हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो न्यूनतम सैलरी (Minimum basic salary) में भी बढ़ोतरी होगी।

वार्षिक डीए की गणना
नए साल 2021 में महंगाई भत्ते में कुल 14% की बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी, जो 18 महीने के बाद बढ़ोतरी हुई थी। सबसे पहले डीए को 11% और फिर 3% बढ़ाने की घोषणा की गई थी। इस तरह अब तक DA में 14% की बढ़ोतरी हुई है। इस आधार पर अगर मूल वेतन से डीए की गणना की जाए तो अगर किसी की सैलरी 20000 रुपये है तो 14 फीसदी की दर से हर महीने 2800 रुपये बढ़ जाएगा। इसी तरह अगर नए साल 2022 पर डीए बढ़ता है तो कुल डीए
34 प्रतिशत होगा और इस आधार पर सैलरी इस प्रकार होगी।

यह भी पढ़ें: Ola S1 और Bounce Infinity E1 में कौन बेहतर? जानें- रेंज, दाम के हिसाब से कौन सा आपके मतलब का Electric Scooter

34 फीसद गणना पर इतनी वार्षिक होगी डीए भुगतान
यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन वर्तमान में 31550 रुपये है तो वर्तमान टोटल डीए 31% – 9780 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके बाद अगर डीए तीन प्रतिशत और बढ़ता है तो तो हर महीने डीए 947 रुपये आपके खाते में आएंगे। वहीं वार्षिक डीए भुगतान 31 प्रतिशत के अनुसार 1,17,360 रुपये होगा यानी वार्षिक डीए में बढ़ोतरी 11,364 रुपये होगी। इसके अलावा अगर 34 फीसद से गणना की जाए तो कुल डीए भुगतान 1,28,724 रुपये होगा।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आमतौर पर जनवरी और जुलाई के दौरान साल में दो बार डीए की बढ़ोतरी की जाती है। इस कारण यह कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी डीए में जनवरी में बढ़ोतरी की जा सकती है।