7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Mizoram Government Employees: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है। बीते चार दिन से लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मिजोरम के सरकारी कर्मचारी कोविड-19 महमारी से लड़ने के लिए अपनी एक दिन की सैलरी राज्य सरकार को दान देंगे।

मिजोरम सरकार के कर्मचारी और श्रमिक महासंघ (FMGEW) के अध्यक्ष वनलल्टलाना पीटीआई को बताया है कि विभिन्न कर्मचारी संघों की गुरुवार को हुई अहम बैठक में महामारी से लड़ने के लिए कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन दान करने का फैसला किया है। FMGEW राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों (100 से अधिक कर्मचारी संघ) का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है।

वनलल्टलाना ने कहा आगे कि सभी कर्मचारी जो राज्य सरकार के तहत नियमित भुगतान प्राप्त करते हैं, वे मई में अपने एक दिन के वेतन का योगदान करेंगे। संविदा और मस्टर रोल कर्मचारियों को आईटी से छूट दी जाएगी। सभी नियमित कर्मचारियों ने महामारी से लड़ने के लिए 2020 में दो महीने के लिए अपने वेतन का एक हिस्सा आगे बढ़ाया था, हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें बाद में चुका दिया था।

7th Pay Commission: मोदी सरकार ने लिया ये अहम फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों पर सीधा असर

मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने कोविड से लड़ने के लिए स्वेच्छा से योगदान देने के FMGEW के इस फैसले के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘मिजोरम सरकार के कर्मचारियों और श्रमिक संघों का आभार, जिन्होंने सामूहिक रूप से COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने एक दिन के वेतन का योगदान करने का फैसला किया है। मैं उनके इस फैसले और राज्य के लिए प्यार के लिए सभी सलाम करता हूं।’