7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Madhya Pradesh Government Employees: कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से जिसकी मृत्यु होगी उन सरकारी कर्मचारियों के परिवारों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना शुरू की जाएगी।
सीएम के मुताबिक ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना, जो ऐसे सभी कर्मचारियों के आश्रितों की सरकारी नौकरियों में अनुकंपा नियुक्ति करेगी, जिनकी मृत्यु कोरोना संक्रमण के वजह से हुई थी। स्थायीकर्मी, कार्यभारित, आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतनभोगी, तदर्थ, संविदा और कलेक्टर दर पर काम करने वालों के आश्रितों को उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।’
7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी!
सीएम ने कहा है कि इन कर्मचारियों की कोविड संक्रमण से मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिवार के पात्र सदस्य को योजनान्तर्गत उसी प्रकार के रोजगार में अनुकंपा नियुक्ति दी जायेगी। चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य के किसी भी कार्यरत, नियमित, स्थायी कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, आउटसोर्स, अन्य शासकीय सेवकों/कर्मचारियों की कोविड-19 की वजह से आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को तत्काल वित्तीय सहायता के रूप में 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
कर्मचारियों के परिवारों को 5 लाख रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता देने वाली योजना 30 मार्च, 2021 से 31 जुलाई, 2021 तक तो पीड़ितों के आश्रितों को रोजगार देने की दूसरी योजना एक मार्च, 2021 से 30 जून, 2021 तक लागू है।