7th Pay Commission Latest News in Hindi: महाराष्ट्र में ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) ने कोविड-19 रोधी टीकों की एक भी खुराक नहीं लेने वाले अपने कर्मचारियों को वेतन न देने का फैसला किया है। टीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को एक बैठक में यह फैसला किया। बैठक में महानगरपालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा और ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के भी मौजूद थे।

टीएमसी की ओर से सोमवार देर रात जारी की गई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नगर निकाय के जिन कर्मचारियों ने टीके की पहली खुराक भी नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। दूसरी खुराक लेने के पात्र होने के बावजूद टीका न लगवाने वाले कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दिया जाएगा।

टीएमसी ने सभी नगर निकाय कर्मचारियों के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र अपने संबंधित कार्यालयों में जमा करना भी अनिवार्य कर दिया है। म्हास्के ने कहा कि शहर में इस महीने के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंगलवार से व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

महापौर ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। इस अभियान के तहत, ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ता और नर्स घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाएंगे। इसके लिए 167 दलों का गठन किया गया है।

ठाणे में 139 नए केस, दो मौतें: ठाणे जिले में 139 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,66,687 पर पहुंच गयी जबकि दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,545 हो गयी।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले और मौत सोमवार को दर्ज की गयी। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। वहीं, एक और अफसर ने कहा कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले 1,38,185 पर पहुंच गए जबकि मृतकों की संख्या 3,289 है।

क्या है कोरोना पर देश का हाल?: भारत में एक दिन में कोरोना के 10,126 नए केस आने के बाद कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,43,77,113 हो गए। ये बीते 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक केस हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 332 और लोगों की मौत के बाद, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। दैनिक संक्रमण दर 0.93 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।