7th Pay Commission: उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को सरकार ने चुनावों से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया है। कर्मियों के लिए यह एक जुलाई 2021 लागू होगा। खास बात ये है कि सरकार इस बार इसे जल्द ही देने का दावा भी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका भुगतान दिसंबर की सैलेरी के साथ कर दिया जाएगा। इस योजना से करीब 25 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

बताते चलें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से डीए और डीआर मिल रहा है वहीं, 3 प्रतिशत के इजाफे के बाद उन्हें 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा।

यूपी के सीएमओ के एक ट्वीट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। सभी राज्य कर्मचारियों को वर्तमान 28 प्रतिशत से 31 बढ़ाकर प्रतिशत कर दिया गया है, जोकि जुलाई 2021 से ही देय होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाया था। इसके बाद से ही यूपी के राज्यकर्मचारी भत्ता बढ़ने की राह जोह रहे। उम्मीद थी कि दीवाली पर बोनस के साथ बढ़े हुए भत्ते दिए जाएंगे लेकिन त्योहारों के मौकों पर ऐसा नहीं हुआ था।

जानकार संभावनाएं जता रहे थे कि विधानसभा चुनावों से पहले कर्मचारियों को यह तोहफा दिया जा सकता है। कर्मियों में इस बात की खुशी है कि उन्हें नए साल के तोहफे के तौर पर दिसंबर की सैलेरी के साथ बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा।