केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार एक और बड़ा तोहफा दे सकती है, महंगाई भत्ते को 34 फीसद करने की घोषणा के बाद DA में 4 फीसद की और बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्‍मीद इसलिए है, क्‍योंकि ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइज इंडेक्‍स (AICPI) के आंकड़ों में उछाल हुआ है। इसी के मद्देनजर सरकार जुलाई में DA बढ़ोतरी कर सकती है और कर्मचारियों व पेंशनर्स का डीए और डीआर में इजाफा हो सकता है।

इस साल जनवरी में सरकार ने महंगाई भत्ते ( dearness allowance) में इजाफा कर कर्मचारियों (employees) का डीए 31% से 34% कर दिया था। इससे करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला। AICPI के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बाद 4% डीए बढ़ोतरी की भी उम्‍मीद जताई जा रही है। ऐसे में अगर 4% महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कर्मचारियों को जुलाई से 38 % डीए मिलने लगेगा। इससे इन कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी।

कितनी बढ़ेगी सैलरी?
जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है तो इन कर्मचारियों को 4 फीसद बढ़ोतरी के कुल डीए हर महीने 21,622 रुपए मिलेगा। वहीं वर्तमान समय में इन कर्मचारियों को DA 19,346 रुपए 34% के ह‍िसाब से दिया जा रहा है। DA में 4% की वृद्धि से वेतन में हर महीने 2,276 रुपये की वृद्धि होगी। यानी सालाना करीब 27,312 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

फिटमेंट फैक्‍टर में होगी बढ़ोतरी
सरकारी कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी के बाद फिटमेंट फैक्‍टर में भी बढ़ोतरी मिल सकती है। चर्चा है कि सरकार कर्मचारियों की न्‍यूनतम सैलरी 18,000 रुपए से 20,000 रुपए कर सकती है। हालाकि इसपर अभी तक सरकार की ओर से कोई चर्चा नहीं की गई है।

उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया डीए
हाल ही में उत्तराखंड राज्‍य सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद इनका महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो गया है, हालाकि यह बढ़ोतरी जुलाई 2021 से लागू होगी, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों को अगले महीने ही 11 महीने का बकाया डीए जोड़ते हुए दिया जा सकता है। प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद 2.5 लाख उत्तराखंड के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।