केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि जल्द ही वे एक ऐसा कानून लेकर आने वाले हैं जिससे गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने की तस्वीर भेजने पर किसी भी व्यक्ति को सरकार की ओर से 500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग हर जगह सड़कों पर गाड़ी पार्क कर के चले जाते हैं जिससे लोगों को चलने में दिक्कत होती है और जाम की समस्या भी बनी रहती है और यह समस्या दिल्ली में सबसे ज्यादा है।

एक होटल में आयोजित की गई इंडस्ट्रियल डीकार्बोनाइजेशन समिट के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि वह गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने वालों को लेकर एक कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति गलत गाड़ी खड़ी करने का दोषी पाया जाता है तो उस पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, इसमें से 500 रुपए तस्वीर भेजने वाले को दिए जाएंगे। हालांकि गडकरी ने यह नहीं बताया कि यह कानून कब तक बनाया जाएगा और सरकार कब तक इस कानून को संसद में लाने की तैयारी कर रही है।

आगे गडकरी ने कहा कि गलत पार्किंग पार्किंग करना एक बहुत बड़ा खतरा है। इससे सड़कों पर जगह-जगह जाम लग जाता है और भारत में कारों की संख्या बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है। उन्होंने दिल्ली के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि कई लोगों के घर में हर सदस्य के पास कार होती है लेकिन वे पार्किंग बनवाना पसंद नहीं करते हैं और सड़क को ही पार्किंग समझ लेते हैं ऐसे लोगों पर एक्शन लेना बेहद जरूरी है।

भारत में गाड़ियों की बिक्री बढ़ी: कोरोना के दौरान देश में गाड़ियों की बिक्री में बड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद गाड़ियों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मई 2022 में 2 कारों की बिक्री पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई है। सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मई 2022 में कुल ढाई लाख कारों की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल करीब एक लाख थी।

दूसरी और दुपहिया वाहनों की बिक्री में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मई 2022 में कुल 15 15 लाख दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई थी जो कि पिछले साल करीब 10 लाख के आसपास थी।