टीवी कलाकारों का छोटे पर्दे को छोड़ बड़े पर्दे का सफर आसान नहीं होता। रुबीना दिलैक, जो कि अभी बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं और टीवी धारावाहिक ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ में दमदार अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं, 6 साल पहले उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया था, लेकिन उनके अनुभव बेहद ही भयावह रहे।
टीवी होस्ट और वॉइस ओवर आर्टिस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने थोड़े दिनों पहले अपने यूट्यूब चैनल पर रुबीना दिलैक के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। रुबीना ने इंटरव्यू में बताया कि जब वो 6 सालों पहले बॉलीवुड में काम के लिए गईं तो एक नामी बॉलीवुड डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ने कहा था कि मैं तुम्हारे मुंह पर फार्ट करना चाहता हूं।
अपने अनुभवों का ज़िक्र करते हुए रुबीना ने बताया, ‘ 6 सालों पहले मैंने बॉलीवुड में कई लोगों से बात की काम के लिए, लेकिन मुझे वहां से कोई अच्छा अनुभव नहीं मिला। टीवी एक्टर्स को हीन भावना से देखा जाता है। टीवी एक्टर है? अच्छा कौन सा शो किया? हमने तो देखा नहीं। आपको आपके बैकग्राउंड, क्रेडेंशियल, अप्रोच, आप किस कार से आ रहे हैं, आपके पास जिमी चू के जूते हैं या नहीं, वैसा वाला फंडा था, और मैं बिल्कुल भी ब्रांड शैवी नहीं हूं। वैसे चीजों पर आपको जज किया जाता था। किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए स्क्रीन टेस्ट सबसे अन्तिम चीज़ होती थी। इन सभी बातों ने मुझ पर बहुत खराब असर छोड़ा और मैंने सोचा सच में क्या ऐसा भी होता है? आप उस वक़्त सोचते हैं और प्रार्थना करते हैं कि आपके साथ ये सब कुछ न हो।’
रुबीना ने आगे बताया, ‘मैं उन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर का नाम नहीं लूंगी, वो बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। उन्होंने मुझे कहा कि तुमने वो वाली फिल्म देखी है? मैंने कहा कि नहीं, मैं उस वक़्त स्कूल में थी। शिमला के एक रूढ़िवादी परिवार से आती थी, हमें घर से बाहर फिल्में देखने जाने की इजाज़त नहीं थी, 7 बजे के पहले घर आना होता था, इसलिए मैंने वो फिल्म नहीं देखी। फिर उन्होंने कहा कि सच में! तो तुम नहीं जानती कि मैंने क्या – क्या किया है? मुझे तुम्हारे फेस पर फार्ट करने का मन कर रहा है। मैं हैरान रह गई। वो हंसे जा रहे थे और मुझे चेयर पर बिठाकर यह बताए जा रहे थे कि तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानते हो मैं कौन हूं? तुम्हें पता है तुम्हें कौन ऑपर्च्युनिटी देने वाला है? मैंने कहा कि मैं बस यहां से भाग जाना चाहती हूं।’
रुबीना दिलैक का कहना है कि वो सब उनके बस की बात नहीं थी और वो टीवी के साथ खुश हैं।