भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कारण टू-व्‍हीलर निर्माता कंपनी के साथ स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी भी ई- वाहनों के निर्माण की ओर बढ़ रही है। अगर आप बजट में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेना चाहते हैं तो आप इस ई स्‍कूटर को ले सकते हैं। हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी PURE ने इस साल की शुरुआत में EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। यह आपको सिंगल चार्ज में 120 किमी तक की रेंज देती है। इसके साथ इसकी मोटर 2200W की शक्ति का उत्पादन करती है।

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक्‍स
यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर आपको अधिक रेंज देने के साथ अच्‍छा लुक भी देता है। इसे एक अच्‍छे और आकर्षण डिजाइन के साथ लॉन्‍च किया गया है। यह पुराने बजाज चेतक मॉडल की याद दिलाता है। यह एक गोल लेकिन पतला शरीर, गोलाकार एलईडी हेडलैम्प और क्रोम-फिनिश्ड दर्पण के साथ आता है। यह तकनीक से भरपूर ई स्‍कूटर है, इसमें एंटी थेफ्ट प्रोविजन के साथ स्मार्ट लॉक, मल्टीपल स्पीड मोड और फ्रंट में डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन
इस स्कूटर में एक पोर्टेबल 60V 2.5kWh बैटरी पैक दिया जाता है, जिसे चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 90-120 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही यह स्कूटर 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चला सकती है। यह 10-इंच मिश्र धातु के पहिये, 12-डिग्री ग्रेडेबिलिटी के सा‍थ दो व्यक्तियों के लिए आरामदायक है।

यह भी पढ़ें: जानिए- अगर आईटीआर भरने के बाद भी आपके पैसे नहीं हुए वापस तो क्‍या करें और नए पोर्टल के तहत कैसे चेक करें स्‍टेटस

कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कीमत की बात करें तो इसे आप 79,999 रुपये देकर खरीद सकते हैं। कीमत एक्‍स- शोरूम के अनुसार बताई गई है। अगर आप ईएमआई के विकल्‍प का चयन करते हैं तो आपको हर महीने 2,838 रुपये देना होगा। वहीं अलग अलग राज्‍य में इसकी कीमत अलग हो जाएगी, इसे सब्सिडी के आधार पर कुछ और कम दाम में भी खरीदा जा सकता है। साथ अगर आप इसे ऑफर के आधार पर भी खरीद सकते हैं।