यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा। मोदी ने अपनी स्पीच देनी शुरू ही की थी कि एक स्टूडेंट ने ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। उसे सभागार से बाहर ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। माना जा रहा है कि हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
पीएम ने अपनी स्पीच में रोहित वेमुला का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, ”जब यह खबर मिली है कि मेरे देश के एक नौजवान बेटे रोहित को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा, उसके परिवार पर क्या बीती होगी। कारण अपनी जगह पर होंगे, राजनीति अपनी जगह है, लेकिन सच्चाई यह है कि मां भारती ने एक लाल खोया है।” पीएम अपने संबोधन के दौरान एक वक्त भावुक नजर आए। रोहित का जिक्र करते हुए वे कुछ देर के लिए मौन भी हो गए। बता दें कि रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर मोदी सरकार निशाने पर है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों और विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता बंडारू दत्तात्रेय के दबाव में यूनिवर्सिटी ने रोहित और अन्य छात्रों को सस्पेंड किया। इसी वजह से अवसाद में घिरकर रोहित ने आत्महत्या कर ली।
इससे पहले, नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक नई ट्रेन ‘महामना एक्सप्रेस’ का उद्घाटन किया। इन ट्रेन में वर्ल्ड क्लास बोगियां लगी हुई हैं। ट्रेन की फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें
Disruption in PM Modi’s event after a student chants slogan of ‘Narendra Modi Murdabad’. Student escorted out. pic.twitter.com/s6bdGwqxHQ
— ANI (@ANI_news) January 22, 2016
WATCH: Mother India has lost one of her sons, can feel his family’s pain, says PM Modi on Rohith Vemula https://t.co/SinNy3r0TG — ANI (@ANI_news) January 22, 2016
Uske parivar par kya beeti hogi. Maa-Bharti ne apna ek laal khoya- PM Narendra Modi pic.twitter.com/HOYrdbDvvb
— ANI (@ANI_news) January 22, 2016

