हाल ही में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला के मुखिया एलन मस्क की एक अन्य कंपनी SpaceX ने गूगल के साथ डील की है। इस डील का मकसद ग्राहकों को बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा देना है।
इसके बाद अब मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। रिलायंस इंस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो भारत और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट की जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल प्रणाली बिछाने में जुटी है। कंपनी ने इसके लिए विश्व की कई प्रमुख वैश्विक साझेदारों और विश्व स्तरीय सबमरीन केबल आपूर्ति सबकॉम के साथ हाथ मिलाया है।
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कहा कि फिलहाल उसकी अगली पीढ़ी की दो सबमरीन केबल डालने की योजना है। इसमें एक प्रणाली भारत को सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया, दूसरी इटली और पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका क्षेत्रों के रास्ते एशिया प्रशांत बाजारों से जोड़ेगी। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)
रिलायंस जियो की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘‘भारत-एशिया-एक्सप्रेस (आईएएक्स) प्रणाली भारत को पूर्व की ओर सिंगापुर और उससे आगे कनेक्ट करेगी जबकि भारत-यूरोप-एक्सप्रेस (आईईएक्स) प्रणाली भारत को पश्चिम की ओर पश्चिम एशिया और यूरोप से जोड़ेगी।’’
भारत में एलन मस्क के कारोबार की एंट्री: एलन मस्क के स्पेसएक्स की सब्सिडरी कंपनी स्टारलिंक ने भारत में फरवरी में ही हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस ‘स्टारलिंक’ की प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। स्टारलिंक प्रोजेक्ट में कंपनी सेटेलाइट से काम करती है, जिससे ये दुनिया के किसी भी कोने में इंटरनेट सर्विस देना आसान होता है। कंपनी का दावा है कि स्टारलिंक के दुनिया भर में 10,000 से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इसका विस्तार भी होगा। एलन मस्क के इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला भी इसी साल कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन जनवरी में ही करवा लिया था।
कम हो गई दौलत: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की दौलत में लगातार गिरावट आ रही है। इस वजह से वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं जबकि उनकी दौलत 161 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं, मुकेश अंबानी की दौलत 75.2 बिलियन डॉलर है और वह 13वें अमीर अरबपति हैं। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)