योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि अवसरों का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहती है। अब दिवाली के मौके पर भी बाबा रामदेव ‘स्वदेशी’ का हवाला देते हुए उपहार ले आए हैं। उनके विज्ञापन के बाद ट्विटर पर लोगों ने प्रहार करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, ‘बाबा जी को गाय और सांड का फर्क नहीं पता है और ज्ञान बांटते फिरते हैं स्वदेशी का।’ स्वामी रामदेव के समर्थन में भी कई यूजर्स ने ट्वीट किए और उनके उत्पादों की तारीफ की।
स्वामी रामदेव ने ट्विटर पर अपने उत्पादों का विज्ञापन डाला था और दिवाली में स्वदेशी मिठाई उपहार में देने की बात कही थी। उन्होंने लिखा, ‘पतंजलि बिस्कुट मैदा, कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैट से मुक्त हैं। गेंहू के आटे के पोषण से भरपूर पतंजलि बिस्कुट से आपको मिले स्वाद और सेहत।’ डॉ. सिनचैन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘क्रीम वाले बिस्किट खाने से अच्छा तो केमिकल खाना है, खुद खाकर देखिए पहले।’
अंकुश कुमार दुआ ना के यूजर ने लिखा, ‘इनका हनी इंटरनैशनल ईयू स्टैंडर्ड टेस्ट तो पास नहीं हुआ। घी भी कौन सा है। शैंपू साबुन सब आयुर्वेदिक बोलकर बेच रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘स्वास्थ और सेहत से भरपूर पतंजलि स्वदेशी उत्पादों का विकल्प देकर इस भारत को पुनः वैभवशाली बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने
का संकल्प लेनेवाले स्वेदेशी के सच्चे पुरस्कर्ता परम पुज्य स्वामीजी’
पतंजलि बिस्कुट मैदा, कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैट से मुक्त हैं। गेंहू के आटे के पोषण से भरपूर पतंजलि बिस्कुट से आपको मिले स्वाद और सेहत । #VocalForLocal#स्वदेशी_त्यौहार_पतंजलि_उपहार pic.twitter.com/uNlY9FZ5bi
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) November 13, 2020
अमीष देवगन के शो में जब योगगुरु रामदेव पर लोगों के आरोप बताए गए। अमीष ने कहा, लोगों का आरोप है कि आप योगगुरु कम और कारोबारी ज्यादा हैं। लोगों के इससे शिकायत है। रामदेव ने कहा, ‘ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर आज तक विदेशी कंपनियां लूट रही हैं। मैंने न केवल चुनौती खड़ी की बल्कि उनकी जड़ें उखाड़ दीं। जो लोग विदेश में पढ़कर आए हैं उन्हें भी गुरुकुल में पढ़ाया जाएगा। मैं ऐसा गुरुकुल भी बना रहा हूं जो ऑक्सफर्ड और कैंब्रिज से भी ज्यादा बड़ा होगा।’