फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के लिए खाना पहुंचाने का काम करने वाले एक डिलिवरी बॉय की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राजधानी दिल्ली के जीटीबी नगर इलाके में काम करने वाले आयुष सैनी इन दिनों बहुत ही तकलीफ से गुजर रहे हैं। दरअसल, बहन की शादी के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे आयुष को जोमैटो ने उस वक्त बड़ा झटका दे दिया जब कंपनी ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया और अब वह नम आंखों के साथ लोगों से मदद मांग रहे हैं।
आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं आयुष
ट्विटर पर सोहम भट्टाचार्य नाम के यूजर ने आयुष की स्टोरी को शेयर किया है। सोहम की पोस्ट के मुताबिक, आयुष सैनी इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनकी बहन की शादी अगले कुछ दिनों में है और कंपनी ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। सोहम ने आयुष की स्टोरी को 28 मार्च के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और तब से 30 लाख से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को देख लिया है।
आंख में आंसू लिए लोगों से मदद मांग रहा शख्स
सोहम ने अपनी पोस्ट में बताया है कि जब वह आयुष से मिले तो वह रो रहा था और लोगों से मदद मांग रहा था। सोहम ने इस स्टोर को अधिक से अधिक वायरल करने की अपील लोगों से की है। साथ ही लोगों से आयुष की मदद करने की भी मांग की है। सोहम ने अपनी पोस्ट में बताया कि आयुष ने उन्हें बताया कि वह हर किसी से पैसे की मदद मांग रहा है। उसने बताया कि वह बहन की शादी के कुछ नहीं खाकर भी पैसे बचा रहा है। सोहम ने अपनी पोस्ट के साथ एक क्यूआर कोड भी शेयर किया है जो आयुष का ही है।
कंपनी ने दी प्रतिक्रिया
सोहम की पोस्ट पर जोमैटो केयर ने भी अपनी सफाई दी है। कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह आईडी को ब्लॉक करने जैसी कार्रवाई के प्रभाव को समझते हैं। कंपनी ने सोहम को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे। सोहम ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि आयुष ने रैपिडो के लिए भी काम करना शुरू किया है ताकि वह बहन की शादी के लिए कुछ फंड जुटा सके।