Zomato Delivery Boy: जोमैटो डिलीवरी बॉय करण आप्टे ने हाल ही अपना 30वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन मनाने के तरीके को लेकर वह खूब तारीफ और सुर्खियां बटोर रहे हैं। करण आप्टे ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए ना तो अपने दोस्तों को चुना और ना ही कहीं जाकर पार्टी करने का प्लान बनाया बल्कि उन्होंने अपने लिए एक नई शर्ट खरीदी और ग्राहकों को चॉकलेट दी। जनसत्ता.कॉम से करण आप्टे ने बातचीत की है और ग्राहकों को जन्मदिन पर चॉकलेट देने के आईडिया पर खुलकर बात की है।

जनसत्ता.कॉम से बात करते हुए बताया- कहां से मिला आईडिया

जनसत्ता.कॉम से बात करते हुए करण ने बताया कि करण आप्टे ने बताया कि ग्राहकों को चॉकलेट बांटने का आईडिया स्कूल से मिला। बचपन में स्कूल में जन्मदिन के दिन बच्चे चॉकलेट बांटते हैं तो मैंने अपने ग्राहकों को चॉकलेट दी। आप्टे ने कहा कि कुछ ग्राहकों ने पूछा कि ये चॉकलेट क्यों? तो मैंने उन्हें बताया कि मेरा आज जन्मदिन है, तो उन्होंने मुझे जन्मदिन की बधाई दी।

रात में खाना डिलीवरी, दिन में करते हैं ट्रेडिंग

करण आप्टे ने हमसे बातचीत करते हुए बताया कि मैंने जोमैटो से कुछ नहीं मांगा था लेकिन लोगों ने जोमैटो को टैग कर मुझे गिफ्ट देने की मांग तो जोमैटो की टीम ने मुझसे संपर्क किया और मुझे लंच के लिए लेकर गए। उन्होंने बताया कि 4 साल से zomato के साथ काम कर रहे हैं। रात में वह खाना डिलीवर करते हैं और दिन में वह ट्रेडिंग का काम करते हैं।

जब हमने करण आप्टे से पूछा कि वायरल होने के बाद उनकी जिन्दगी में क्या बदलाव आया? इस पर उन्होंने कहा कि मैं दो साल से स्ट्रगल कर रहा था। दिमाग में काफी नकारात्मकता थी। हालांकि अब मैं पॉजिटिव हूं और लोगों का इतना प्यार देखकर मुझे अच्छा लग रहा है।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जोमैटो डिलीवरी बॉय का पोस्ट

करण ने अपने जन्मदिन के दिन उन सभी ग्राहकों को चॉकलेट दी, जिन ग्राहकों को उन्होंने खाना पहुंचाया। करण आप्टे ने इस बात को फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर किया और उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। उनकी जमकर तारीफ हुई और खूब बधाईयां मिलने लगीं। हालांकि करण का जन्मदिन इतना खास बन जाएगा, इसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं थी।

फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कही थी ये बात

करण आप्टे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “आज मेरा जन्मदिन है, मैंने एक नई शर्ट खरीदी और ज़ोमैटो में डिलीवर किए गए हर ऑर्डर के साथ चॉकलेट बांटी।” पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की। एक में वह नए कपड़े पहने हुए दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने राहुल ग्राहकों को गिफ्ट देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर करण आप्टे की पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों को जोमैटो को टैग कर उनके जन्मदिन के लिए गिफ्ट की व्यवस्था करने की मांग की।