VIDEO VIRAL
दीवाली सबके लिए एक सी नहीं थी… दीवाली पर लोगों ने छुट्टी ली होगी। कई अपने शहर अपने घर गए होंगे। कई अपने परिवार और दोस्तों के साथ उत्सव मना रहे होंगे। हालांकि यह त्योहार सभी के लिए एक समान नहीं था। कहीं आपने भी सुना होगा कि त्योहार गरीबों के लिए नहीं अमीरों के लिए होते हैं। हालांकि अमीर हो या गरीब सब अपने-अपने तरीके से खुशी मनाते हैं। असल में सोशल मीडिया पर जोमाटो के डिलीवरी बॉय की कहानी वायरल हो रही है, उनसे बताया कि दीवाली के दिन 6 घंठे लगाकार लोगों के घर खाना पहुंचाने के बाद उसकी कितनी कमाई हुई है। डिलीवरी बॉय ने व्लॉग शेयर कर दिखाया है कि उसे दीवाली के दिन काम करने पर कितने पैसे मिले हैं।
सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय के संबंधित कई वीडियो वायरल होते रहते हैं मगर यह वीडियो वाकई दिल तोड़ने वाला है। गिग वर्कर्स की जिंदगी में हर रोज संघर्ष है, रोज कमाना है रोज खाना है। वे भले ही कई कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं मगर फिर भी उन्हें उतने पैसे नहीं मिलते, उनकी पेमेंट को लेकर अक्सर बहस भी छिड़ जाती है।
एक ऐसे ही डिलीवरी बॉय की कहानी वायरल हो रही है, उसने सोशल मीडिया पर व्लॉग शेयर कर दिखाया है कि उसने दीवाली पर 6 घंटे लगातार काम करने के बात कितनी कमाई की। उसने बताया है कि 6 घंटे काम करने के बाद उसे सिर्फ 317 रुपये ही मिले हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बीच यह मुद्दा एक बार फिर गर्म हो गया है।
लोगों का कहना है कि कंपनियों को खास दिनों के अवसर पर अपने डिलीवरी एजेंट के लिए कुछ खास करना चाहिए। एजेंट के अनुसार, उसे पहले ऑर्डर पर 40 रुपये, दूसरे ऑर्डर पर 20 रुपये, तीसरे ऑर्डर पर 50 रुपये, चौथे ऑर्डर पर 34 रुपये, पांचवे ऑर्डर पर 24 रुपये, छठे ऑर्डर पर 70, सातवें ऑर्डर पर 42 और आठवे ऑर्डर पर वह 32 रुपये मिलता है। इस वीडियो को @ritiktomar767 ने पोस्ट करते हुए लिखा- जोमाटो जॉब इन दिवाली।
इमोशनल कर रहा वीडियो
F
हर ऑर्डर को डिलीवर करने के बाद एजेंट थंब्स अप दिखाता है और फिर अगला ऑर्डर मिलने का इंतजार करता है। वीडियो की शुरुआत में शख्स दिखाता है कि वह शाम 5 बजे से 11 बजे तक काम करने वाला है, दीवाली के दिन यह वह समय था जब लोग त्योहार मना रहे थे। दीये जला रहे थे, पकवान का लुफ्ट उठा रहे थे। 47 सेकेंड के वीडियो पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस पर एक यूजर ने रिएक्शन दिया है कि दीवाली के दिन मैं बॉलकनी में खड़ी होकर कुछ सोच रही थी, तभी साइकिल से एक एजेंट आया और बगल वाले घर में ऑर्डर देकर चला गया। एक तरफ हर कोई जश्न में डूबा हुआ था तो दूसरी तरफ कोई अपना पेट भरने के लिए रात भर सड़क पर दौड़ता रहा।
दूसरे यूजर ने लिखा है कि आदमी अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है। आपके ने जो किया उसके लिए सैल्यूट। तीसरेने लिखा किकंपनियों को खास मौकों पर अपने एजेंट को मिलने वाले पैसे बढ़ाने चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा कि दिवाली हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होती है।