इस दुनिया में कितने लोग हर रोज एक अलग संघर्ष में जी रहे हैं। सबकी अपनी कहानियां है। सबकी अलग परेशानियां है। हमें किसी से चेहेरे की मुस्कुराहट को देखकर यह पता नहीं चल पाता है कि वह किस जर्द से गुजर रहा है। जीने के लिए वह कितना संघर्ष कर रहा है। ऐसी कई कहानियां सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती होती रहती हैं। ऐसी ही एक कहानी ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट की वायरल हो रही है। जिसमें शख्स अपनी बेटी को गोद में लेकर स्टारबक्स एक कस्टमर का आर्डर लेने पहुंचा है। इस शख्स का वीडियो स्टारबक्स के मैनेजर ने शेयर किया है।

बेटी को गोद में लेकर ऑर्डर लेने वाले पिता की क्या है कहानी

दिल्ली के खान मार्केट में स्टारबक्स के मैनेजर देवेंद्र मेहरा ने इस ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट की मार्मिक कहानी शेयर की है। इन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि डिलीवरी एजेंट एकल पिता है। वह सिंगर पैरेंट है। वह अपनी बच्ची की देखभाल अकेले करता है। हालांकि उसकी देखभाल करने के लिए उसे पैसे की जरूरत भी पड़ती है। इसलिए उसने डिलीवरी बॉय की नौकरी कर ली। अब जब वह ऑर्डन पहुंचाने जाता है तो बच्ची को अकेला नहीं छोड़ सकता क्योंकि वह अभी छोटी है। इसलिए वह उसे साथ लेकर ही काम पर जाता है और उसकी देखभाल करता है। बेटी अभी सिर्फ दो साल की है। मैनेजर ने अपने लिंक्डइन के पोस्ट में बेटी के साथ उस शख्स की फोटो शेयर की है।

बेटी की अच्छी परवरिश के लिए कर रहे मेहनत

जिंदगी औऱ घर में तमाम परेशानियां होने के बावजूद एक पिता के चेहरे पर मुस्कान है। वे तमाम पेरशानियों को झेलते हुए आगे बढ़ रहे हैं, और बेटी की अच्छी परवरिश करने की कोशिश कर रहे हैं।

असल में ये ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट एकल पिता हैं और अपनी दो साल की बेटी को काम पर ले जाते हैं, क्योंकि उन्हें अकेले ही बेटी की देखभाल करनी है। यह पोस्ट पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शख्स की प्रेरणादायक कहानी जानने के बाद स्टोर ने बच्ची के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए “बेबीसिनो की एक छोटी सी ट्रीट” दी।

मैनेजर ने अनपी पोस्ट में लिखा, “शख्स ने हमारे दिलों को छू लिया। घर पर चुनौतियों का सामना करने के बावजूद वह काम के दौरान अपनी 2 साल की छोटी बेटी की देखभाल करते हुए कड़ी मेहनत करते हैं।”

“वह सिंगल पैरेंट हैं जो अपनी बेटी को अकेले पाल रहे हैं। अपने बेटी के उनके मन में इतना प्यार और समर्पण देखना सच में मोटिवेशन है। उनकी बेटी के चेहरे पर खुशी देख हमें एक अलग तरह का सुकून मिला। यह इंसानियत की याद दिलाती है। हम उन्हें और उनकी बेटी को शुभकामनाएं देते हैं। बता दें कि जोमैटो बॉय का नाम सोनू है।” इस पोस्ट के बाद ज़ोमैटो ने मेहरा को धन्यवाद दिया। “सोनू के बारे में यह मार्मिक कहानी शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम उनके काम से बहुत प्रभावित हैं।”

इस पोस्ट के कई लिंक्डइन यूजर ने शेयर किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसी कहानियां दिल को भारी कर देती हैं। हम इस शख्स की बेटी की शिक्षा के लिए पैसे जुटा सकते हैं। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं।”