‘यूपी में का बा’ का पार्ट – 2 गा कर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर मीडिया की सुर्खियों में छा गई हैं। इस गाने पर यूपी पुलिस का नोटिस मिलने के बाद से ही नेहा तमाम टीवी चैनलों पर अपनी बात रखते नजर आ रही हैं। कुछ लोग उन पर विपक्षी एजेंडा चलाने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में अपनी बात लिख रहे हैं। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में नेहा सिंह राठौर ने कई तरह के सवालों के जवाब दिए।
एंकर दीपक चौरसिया ने नेहा सिंह राठौर से पूछे कुछ ऐसे सवाल
नेहा सिंह राठौर से ज़ी न्यूज के एंकर दीपक चौरसिया ने सवाल किया कि क्या वह विपक्षी एजेंडा चलाने का काम कर रही हैं। सरकार के खिलाफ गाए गए हर गाने के बोल समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल और सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा ट्वीट किए जाते हैं? इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि कई राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार है तो उनसे भी सवाल किए जा सकते हैं?
नेहा सिंह राठौर ने दिए ऐसे जवाब
नेहा सिंह द्वारा किए गए सवाल के जवाब में कहा, ‘आप लोग मेरे अन्य गानों की चर्चा नहीं करते हैं तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। दिल्ली के एमसीडी चुनाव से लेकर गुजरात चुनाव तक मैंने गाने गाए हैं।’ वहीं, अखिलेश को लेकर पूछे गए सवाल पर नेहा ने कहा कि आप उनसे एक बार जरूर पूछेगा कि वह मेरे गाने ट्विट्ज़ क्यों करते हैं?
इस बीच नेहा सिंह राठौर ने हंसते हुए कहा कि मैं तो उनसे भी कहूंगी कि वह मेरे गाने ना ट्वीट किया करें…। इस बीच का हाथ जोड़कर कहने लगीं कि मैं तो अब बस उनसे यही कहूंगी कि भाई मेरे गाने मत ट्वीट किया करिए। विपक्षी दलों का एजेंट कहे जाने पर नेहा सिंह राठौर ने कहा, ‘अभी दिल्ली एमसीडी इलेक्शन पर भी मैंने एक गीत गुनगुनाया था।’ इस पर एंकर द्वारा कहा गया कि उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान एक भी बार नेहा सिंह राठौर को एजेंट नहीं कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही कानपुर में हुई एक घटना पर नेहा सिंह राठौर ने गाना गाया था। जिस पर यूपी पुलिस ने आपत्ति जताते हुए नेहा को नोटिस भेज दिया था। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने भी नेहा सिंह राठौर का समर्थन करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष किया था। आपको यह भी बता दें कि अखिलेश ने कई बार नेहा के गाने का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।