Man drowned Viral Video: कहते हैं आग, हवा औऱ पानी से कभी खेल नहीं करना चाहिए, आज कल लोगों के बीच वीडियो बनाने का क्रेज इस कदर हावी है कि वे मौत से भी शायद नहीं डरते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक यूट्यूबर झरने का वीडियो शूट करते समय बह गया। देखते ही देखते ही वह पानी में ओझल हो गया। हैरानी की बात यह है कि ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं फिर भी लोग सबक नहीं लेते हैं और अपनी जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं।
यह घटना ओडिशा की है, यहां 22 साल का एक यूट्यूबर दुदुमा वॉटरफॉल में वीडियो शूट करते समय तेज लहर के बीच बह गया। वह झरने के बीच चट्टान पर बैठकर ड्रोन से वीडियो बना रहा था। इसी बीच अचानक पानी बढ़ गया, बहाव तेज हो गया और वह बहने लगा। वह चट्टान पर फंसा था मगर बहाव इतना तेज था कि वह बच नहीं पाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो दिल को दहला देने वाला है। हमारी सलाह है कि कमजोर दिलवाले इसे न देखें।
बारिश के मौसम में वैसे ही नदियों और झरनों का पानी बढ़ा होता है, इसलिए नदीं के आस-पास सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाते हैं और इस समय लोगों से नदी के आस-पास जाने से भी मना किया जाता है। हालांकि कई लोगों को यह बात समझ नहीं आती और कुछ व्यूज के लिए वे अपनी जान को दांव पर लगा देते हैं। ओडिशा के 22 साल के यूट्यूबर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, वह झरने के बीचों बीच एक चट्टान पर चढ़कर वीडियो बना रहा था था, इसी बीच पानी बढ़ गया औऱ तेज बहाव में वह डूब गया। नदी से थोड़ी पर खड़े लोग उसे देख रहे हैं, चिल्ला रहे हैं मगर कुछ कर नहीं पाते हैं, तेज लहरों के बीच वह शख्स देखते ही देखते गायब हो जाता है।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर सागर टुडू वीडियो बनाने अपने दोस्त के साथ कटक से कोरापुट आया था, वह यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना चाहता था मगर वह हाजसे का शिकार हो गया। वह ड्रोन से फुटेज ले रहा था तभी तेज धार के बीच फंस जाता है और फिर गायब हो जाता है। वहां मौजूद लोग बचाते तबतक वह बहाव में बह जाता है। वहां मौजूद लोग रोने लगते हैं मगर तबतक सब खत्म हो चुका होता है। तेज लहरों के सामने कोई कुछ नहीं कर पाता है। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, वीडियो को देखने के बाद लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि वीडियो बनाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं।