राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे ट्रैक पर हुई एक दुर्घटना को दिखाया गया है। इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में खचाखच भरी एक ट्रेन पुल से गुजरती दिखाई दे रही हैं, कुछ लोग ट्रेन के डिब्बों के ऊपर भी खड़े हैं। हालांकि इसी दौरान ट्रेन के ट्रैक पर कुछ युवक पहुंच जाते हैं।
वीडियो बनाते समय पुलिस से गिरे युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के करीब आते ही दो युवक पटरी के बगल में खड़े होने की कोशिश करते हैं लेकिन संतुलन बिगड़ जाता है और वह गिर पड़ते हैं। पीछे खड़ा एक शख्स ट्रेन का वीडियो बना रहा था, जिसमें यह घटना भी रिकॉर्ड हो गई। दोनों युवकों को गिरता देख ट्रेन में सवार यात्री भी हैरान रह गए।
लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
कहा जा रहा है कि दोनों युवक सुरक्षित हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस खतरनाक जगह से गिरने के बाद भी लोग इन युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन लड़कों ने जानबूझकर रेल के इस पुल पर जाकर और इस बैठकर का जोखिम लिया, इन पर कार्रवाई हो ताकि फिर कोई ऐसा ना करे।
देखिए वीडियो
श्रीकांत नायर ने लिखा, ‘इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। वे सोशल मीडिया पर एक गलत संदेश को बढ़ावा दे रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इन लोगों ने जानबूझकर ये वीडियो बनाया है, जहां ये लोग गिरे हैं, वहां उतनी ऊंचाई नहीं थी जितनी आगे दिखाई दे रही है। मतलब किसी की जान नहीं गई। लेकिन इन लोगों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।’ एक ने लिखा कि अब ये भी याद रखेंगे कि कभी भी इस तरह जान जोखिम में डालकर वीडियो नहीं बनाएंगे।’
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @mallu_yaatrikar द्वारा शेयर किया गया है। 12 सितंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इसे 79,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। यह वीडियो राजस्थान के एक हिल स्टेशन गोरम घाट के पास लिया गया था।
