सोशल मीडिया पर लाइक्स और प्रसिद्धि पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार है। ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें लोग कानून तोड़ने से भी गुरेज नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवकों ने मालगाड़ी पर चढ़कर रील बनाया है। अब पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।

ट्रेन पर खड़े होकर युवकों ने बनाई रील

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चलती मालगाड़ी पर दो युवक खड़े होकर ‘सलमान खान की स्टाइल’ में रील्स बना रहे हैं। ट्रेन के ऊपर चढ़कर युवक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस वक्त यह वीडियो बनाया गया, तब मालगाड़ी एक नहर के ऊपर से गुजर रही थी। अब पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

गौतमबुद्धनगर का वीडियो वायरल

वीडियो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और अब इस वीडियो की जांच कर रही है और युवकों की तलाश में है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये बीमारी पश्चिमी यूपी में ज्यादा दिखा रही है। कुछ वक्त पहले एक साहब थार पर गन लेकर फोटो शूट करवा रहे थे। एक अन्य ने लिखा कि इनको पता नहीं है कि वह मौत को छूकर वापस आये हैं, इनपर कार्रवाई होनी ही चाहिए। एक ने लिखा कि इनके ऊपर हाईटेंशन तार दौड़ रहा है। चंद सेंकड में भस्म हो सकते थे। गिरफ्तार करो पुलिस वालों।

वायरल वीडियो को देखने के बाद अब पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। साथ ही लोगों को आगाह भी किया है कि इस तरह के स्टंट कभी ना करें, यह जानलेवा हो सकता है। बता दें कि कभी सड़क पर, कभी बाइक से, कभी ट्रेन पर तो कभी मेट्रो में लोग रील्स बनाने के लिए अलग-अलग हरकतें करते नजर आते हैं। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है।