बड़े भाई को अगर पिता के समान समझा जाता है तो इस संसार में बड़ी बहन मां और बाप दोनों के बराबर होती है। इस संसार में भाई-बहन का रिश्ता ऐसा है कि जितना झगड़ा होता है उतना ही प्यार भी होता है। इसी बात को सही साबित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। यह वीडियो भावुक करने वाला है। वायरल वीडियो में एक लड़की अस्पताल के बिस्तर पर है जो मौत से जंग लड़ रही है। इस हालत में उसका छोटा भाई उससे मिलने के लिए आता है और दोनों की मुलाकात आंखों को नम कर देने वाली होती है।
भाई-बहन की मुलाकात ने कर दिया भावुक
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बिस्तर पर लेटी है और उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है। अस्पताल में उससे मिलने के लिए उसका छोटा भाई पहुंचता है। छोटे भाई को देखकर वह बहुत खुश होती है, लेकिन भावुक भी नजर आती है। वीडियो में डॉक्टर और नर्स भी भाई-बहन की इस मुलाकात को देखकर भावुक हो जाते हैं। बिस्तर पर लेटी लड़की की हालत देखकर यह पता चल रहा है कि वह मौत से जंग लड़ रही है।
20 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
वायरल वीडियो को ट्विटर पर @M__Rkhan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन के साथ लिखा है-आखिरी बार अपनी बहन को देखने हॉस्पिटल गया छोटा भाई तो बहन के आखिरी शब्द थे कि तू पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनना भाई।” वायरल वीडियो को 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों किए भावुक कमेंट
वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने उस लड़की के जल्द ठीक होने की कामना की है। साथ ही लोगों ने भाई-बहन के प्रेम को लेकर भी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- बहन का प्यार हमेशा रहनुमा बनकर साथ रहता है। एक अन्य यूजर ने लिखा है- बड़ी बहन का साया भाई के लिए मां-बार के बराबर होता है। एक और यूजर ने कहा है कि यह बहुत ही मार्मिक वीडियो है। एक यूजर ने लिखा है- हे भगवान इस बच्ची को ठीक कर देना, प्रभु मेरी विनती स्वीकार करना।
यहां देखें वीडियो