Schoolgirl Emotional Viral Video: कहते हैं कि जिनके सपनों में जान होती है, उन्हें मंजिल तक पहुंचने से कोई बाधा नहीं रोक सकती। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है जो छोटी-छोटी परेशानियों से हार मान लेते हैं। यह वीडियो एक ऐसी नन्ही बच्ची का है, जो अपने पैरों के न होने के बावजूद नकली पैरों (Prosthetic Legs) के सहारे मुस्कराते हुए स्कूल जाती है।
बच्ची के जज्बे को यूजर्स का सलाम
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म पहने और पीठ पर बस्ता टांगे सड़क पर चल रही है। वह सामान्य बच्चों की तरह नहीं चल पाती, उसे नकली पैरों के सहारे संतुलन बनाने में मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। वह अपनी धुन में मगन है और उसकी आंखों में कुछ कर गुजरने की चमक साफ दिखाई देती है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। नेटिजन्स इस बच्ची को ‘Real Life Hero’ कह रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स बच्ची की स्थिति को सहानुभूति भी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस मासूम की मुस्कान ने आज मेरा दिन बना दिया। हमें अपनी छोटी शिकायतों को भूलकर इस बच्ची से सीखना चाहिए।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इनसे हमें सीखना चाहिए कि मुश्किलें चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हों, हौसला कभी नहीं टूटना चाहिए। सच में प्रेरणा देने वाला!” एक टिप्पणी में लिखा था – सिर्फ इसलिए कि वह जानती है कि वह डांसिंग रील्स नहीं बनाएगी… उसे यह सच्चाई समझ में आती है कि शिक्षा उसे और ज़्यादा परफेक्ट बनाएगी।
यह कहानी केवल एक वायरल वीडियो नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज के उस हिस्से की तस्वीर है जहां आज भी दिव्यांग बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाओं और सुलभ इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। इसके बावजूद, इस बच्ची की पढ़ाई के प्रति लगन साबित करती है कि अगर मन में चाह हो, तो कोई भी राह कठिन नहीं होती।
