सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लाइक्स और फेमस होने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कंटेंट बनाने की कोशिश करते हैं। भारतीय रेलवे ऐसे स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करती है और लोगों ने स्टंट ना करने की अपील भी करती है। इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें ट्रेन के आगे खड़े होकर वीडियो बनाना एक युवक की जान पर बन आई।

ट्रेन के आगे स्टंट कर रहा था युवक

वीडियो के अनुसार, युवक रील्स बनाने के लिए ट्रेन की पटरी पर चल रहा था, वीडियो देखने पर लगता है कि उसे पता था कि उसके एकदम बगल से एक हाईस्पीड ट्रेन गुजरने वाली है। युवक पटरी के किनारे धीरे-धीरे चला आ रहा था। इतने में पीछे आ रही ट्रेन ने युवक को जोरदार टक्कर मारा। युवक दोबारा खड़ा नहीं हो पाया। उसके गंभीर चोर लगी, हालांकि वह ट्रेन के नीचे नहीं आया, जिसकी वजह से उसका शरीर सही सलामत था।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि आप कह सकते हैं कि वह आदमी अपना सब कुछ खत्म करने के लिए तैयार था। उसने हटने या भागने की जहमत नहीं की और उसने ट्रेन द्वारा दी गई तेज मौत को स्वीकार कर लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब जब ट्रेन और आदमी को एक फ्रेम में देखता हूं तो मुझे पता चल जाता है कि किसी की मौत होने वाली है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को तो खतरे का अंदाजा था ना, उसे तो कम से कम बचाने की कोशिश करनी चाहिए थी। @AsianManReal यूजर ने लिखा कि मुझे तो यह मजाक लग रहा था लेकिन अंत देखकर मेरी रूंह काँप उठी। एक यूजर ने लिखा कि ये सब बस वीडियो बनाकर फेमस होना चाहते हैं, अरे भई जिन्दगी बचेगी तो ही तो आगे कुछ कर पाओगे. क्यों अपनी जान खतरे में डाल रहे हो?

बता दें कि इस वीडियो को @1secB4disaster (1 second before disaster) नाम के अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को करीब 1 मिलियन लोगों ने देखा है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस वीडियो देखकर लोग लोगों इस तरह के स्टंट ना करने की सलाह दे रहे हैं।