मगरमच्छ ऐसा जानवर है जो पानी और जमीन दोनों जगह आराम से रह सकता है। मगरमच्छ बेहद खतरनाक और ताकतवर होते हैं। मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक नाव में एक मगरमच्छ चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है और नाव पर सवार लोग मगरमच्छ को मुक्का मारकर उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बाद में धकेल कर मगरमच्छ को पानी में गिरा दिया।
वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मगरमच्छ नाव पर चढ़कर बैठा हुआ है। इसे डंडे से हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन मगरमच्छ नहीं हटता। इसी बीच एक युवक मगरमच्छ के मुंह पर मुक्का मारने लगता है। इस दौरान मगरमच्छ का मुंह भी खुला रहता है, जो दिखने में बेहद डरावना लगता है। मुक्केबाजी कर मगरमच्छ को हटाने की कोशिश के बाद एक अन्य व्यक्ति ने मगरमच्छ की पूछ पकड़कर उसे पानी में धकेल देता है। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
आ रहे ऐसे कमेंट
एक यूजर ने लिखा कि क्या यह वीडियो फ्लोरिडा का है? वहां यह सब तो बेहद सामान्य है। एक अन्य यूजर ने पूछा कि नाव पर चढ़ा ही कैसे? @cammi2k_यूजर ने लिखा कि उसने पानी में डालने से पहले मगरमच्छ को थप्पड़ क्यों मारा? @21CenturyMisfit यूजर ने लिखा कि मैं उस लड़के को सैल्यूट करूँगा, उसने एक घड़ियाल को मारा। मुझे पता है कि यह जानवर क्या करने में सक्षम हैं इसलिए मैं तो ऐसा कभी नहीं करूंगा, मुझे कायर कहो, मुझे इसकी परवाह नहीं है।
@Sharksguts_ यूजर ने लिखा कि क्या आप जानते हैं कि घड़ियालों में मुंह खोलने की ताकत बहुत कम होती है। इतना कि एक केकड़ा भी उनका मुंह बंद कर सकता है। एक यूजर ने लिखा कि वो मुक्का नहीं मार रहा है बल्कि वह मगरमच्छ का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है, इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने आराम से मगरमच्छ को पानी में धकेल दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह केवल फ्लोरिडा में हो सकता है। केवल फ्लोरिडा के पुरुष ही ऐसा कर सकते हैं।
ट्विटर पर इस वीडियो को @HumanAreMetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं कि आख़िरकार ऐसा कोई इंसान एक मगरमच्छ के साथ कैसे कर सकता है। खबर लिखे जानते तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन लगभग 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।