उत्तर प्रदेश में सांड चुनावी मुद्दा रह चुके हैं। खुले में घूम रहे सांड को लेकर सरकार पर सवाल उठाये जाते हैं क्योंकि सरकार ने भी इनसे किसानों को मुक्ति दिलाने का वादा किया था। इस वक्त एक सांड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो कब का और कहां का है इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन सांड को घोड़ा बनाकर दौड़ते युवक का वीडियो खूब वायरल है। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि यह वीडियो बनारस का है।
वायरल हो रहा है ये वीडियो
वीडियो में देखा सकता है कि रात का वक्त है, सड़क लगभग खाली है। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जाते हुए देखा जा सकता है और पीछे एक सांड दौड़ते हुए आ रहा है। सांड पर एक युवक बैठा हुआ है। युवक सांड की गर्दन को पकड़े हुए है। देखने पर ऐसा लग रहा है कि वह किसी सांड पर नहीं बल्कि घोड़े की सवारी कर रहा है।
सड़क किनारे खड़े लोगों ने बनाए वीडियो
वीडियो में युवक नारेबाजी करते हुए कह रहा है कि “कैलाशपति नाथ की जय”। कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और हंस रहे हैं। दौड़ते हुए यह सांड शायद एक दुकान में घुस जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो शेयर कर कुमार गौरव सिंह ने लिखा है कि कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग।निशांत त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि हिंदुस्तान में कुछ भी असंभव नहीं है। @KunwarS71374609 यूजर ने लिखा कि नमूनों में हम आगे ही आगे बढ़ रहे हैं “इलाज कराओ इसका भाई।” @Ashish_livenow यूजर ने लिखा कि पहले तो लगा कि ये घोड़ा है।
एक यूजर ने लिखा कि यूपी पुलिस के जवानों, अब चालान काटकर दिखाओ। @Sanjay190083 यूजर ने लिखा कि पता नहीं इसका लैंडिंग कैसा रहा होगा। @randheerjnp यूजर ने लिखा कि भोलेनाथ के बाद यह बंदा बैल की सवारी कर रहा है। राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि आत्मनिर्भर बनने की ओर बगैर पेट्रोल के वाहन की सैर।