बुजुर्गों का सम्मान करना, उनकी मदद हमें बचपन से सिखाया जाता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कमजोर हो जाने पर बुजुर्गों को परेशान करते हैं, उनके साथ मारपीट करते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग के साथ एक युवक बदतमीजी करता दिखाई दे रहा है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बुजुर्ग के साथ बदतमीजी कर रहा है, उनके साथ हाथापाई भी कर रहा है। हालांकि वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर युवक पर पड़ी और वह मदद करने के लिए पहुंच गए। एक शख्स ने पहुंचते ही युवक को मुक्का मारा, मुक्का लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। अन्य लोग भी वहां एकत्रित हो गये।
युवक की लोगों ने की जमकर पिटाई
युवक खड़ा हुआ और मुक्का मारने वाले शख्स से भी हाथापाई करने की कोशिश करने लगा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसकी अच्छे से पिटाई हो गई और अंत में वह मार खाकर जमीन पर गिर पडा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की मिलजुली टिप्पणियां आ रही हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बुजुर्ग को बचाने वाला शख्स एक हीरो है, मुझे इस इंसान पर गर्व है कि उसने एक असहाय की मदद की।’ एक ने लिखा, ‘वह अब कभी भी बुजुर्गों के साथ बदतमीजी नहीं करेगा, ये उसकी पहली शिक्षा थी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मानवता के लिए ऐसे युवकों की जरूरत है।’ एक ने लिखा, ‘किसी बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करना कितना भयानक हो सकता है, अगर आस पास अच्छे लोग हो तो, ये वीडियो इसी का उदहारण है।’
ट्विटर/X अकाउंट @cctvidiots पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसे अब तक करीब 7 लाख लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों का कहना है कि बुजुर्ग को पीटने वाले शख्स को करारा जवाब मिला तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों की समाज में जरूरत है।