Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी-सी बच्ची क्लासरूम में बैठी-बैठी नींद से लड़ती हुई दिखाई देती है। मासूम चेहरा, थकी हुई आंखें और पढ़ाई के बीच झपकी लेने की उसकी कोशिश ने लाखों लोगों का दिल पिघला दिया है। वीडियो में बच्ची बार-बार खुद को जागने की कोशिश करती है, लेकिन नींद इतनी हावी रहती है कि उसकी पलकें खुद-ब-खुद बंद होती चली जाती हैं।

अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं

यह वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूजर्स ने कहा कि आजकल बच्चों पर पढ़ाई का बोझ इतना बढ़ गया है कि उनका बचपन कहीं खो सा गया है। एक यूजर ने लिखा—“बच्चों से बचपन मत छीनो… ये उम्र खेलने, हंसने, उछलने-कूदने की है, नींद से लड़ने की नहीं।”

‘दो हड्डी कैसे टूटी…’, बेटी का पैर हुआ फ्रैक्चर तो पिता पहुंचे स्कूल, सवाल पूछने पर टीचरों ने साध ली चुप्पी, Viral Video

दूसरे ने कमेंट किया—“अभी इसका खेलने का टाइम है, न कि 8–10 घंटे की क्लासों में बैठने का। एक दो साल देर से पढ़ाई शुरू करेंगे तो कई आफत नहीं आ जाएगी।” वीडियो से साफ दिखाई देता है कि बच्ची बेहद नींद में है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई यूजर्स का मानना है कि या तो बच्ची सुबह जल्दी उठती होगी, या फिर स्कूल और ट्यूशंस के बीच उसे आराम का समय नहीं मिल पाता। कुछ लोगों ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा जरूरी है, लेकिन बचपन उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक कमेंट में लिखा था—“ये सिर्फ झपकी नहीं… ये हमारी शिक्षा व्यवस्था का सच है।”

दुल्हन ने दूल्हे की उतारी ऐसी आरती, वायरल वीडियो देख यूजर्स की छूट गई हंसी, कहा – हे प्रभु, ये सब क्या देखना पड़ रहा है

वीडियो वायरल होने के बाद पैरेंट्स भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या बच्चों को हम उनकी उम्र से ज्यादा जिम्मेदारियां दे रहे हैं। कई लोग इस बात पर सहमत दिखे कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि उन्हें पर्याप्त नींद, खेल और आराम मिले।

आज के डिजिटल और प्रतियोगी माहौल में बच्चे छोटी उम्र से ही कई तरह के प्रेशर का सामना कर रहे हैं। यह वीडियो फिर से याद दिलाता है कि पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है बच्चों का खुश रहना — क्योंकि उनके बचपन की मुस्कान और ऊर्जा ही उनके भविष्य की असली नींव बनती है।