उत्तर प्रदेश के आगरा से ‘सीधी पेशाब काण्ड’ जैसा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बेसुध पड़े व्यक्ति पर कुछ युवक पेशाब कर रहे हैं। जिस व्यक्ति के ऊपर पेशाब किया गया वह जमीन पर बेसुध होकर पड़ा रहा। उसके शरीर के कुछ जगहों से खून भी निकल रहा था।

पुलिस ने इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने अभी तक कोई शिकयत नहीं दी है लेकिन वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने कहा, “पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है।”

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

समाजवादी पार्टी की तरफ से इस मामले में योगी सरकार पर हमला बोला गया, सपा के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, “मुख्यमंत्री योगी की नाकाम सरकार, यूपी शर्मसार! भाजपा शासित मध्य प्रदेश के बाद अब योगी के जंगलराज वाले यूपी में भी रसूखदार लाचार का शोषण कर रहे हैं। भाजपा की नाकारा सरकार, हर ओर बदमाशो और दबंगों का राज।” एक अन्य ने लिखा, “इनका घर भले न गिराया जाए लेकिन यूपी पुलिस से अपील है कि इनकी ठीक से खातिरदारी जरूर की जाए।”

समाजवादी पार्टी नेता मनोज काका ने ट्वीट किया, “यूपी के आगरा मे दबंग ने पीटने के बाद लहुलुहान युवक पर दबंग ने पेशाब किया, कहां है सुरक्षित कानून व्यवस्था योगी आदित्यनाथ महाराज जी?” संदीप सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मध्य प्रदेश के और उत्तर प्रदेश लगातार ऐसी घटनाएं बताती हैं कि भाजपा के राज में गुंडे और अपराधी कितने बेखौफ हैं।”

बताया गया कि पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को जानते हैं और एक साथ ही काम करते हैं। पीड़ित पर कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई और यह घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना है और आरोपी की पहचान आदित्य के रूप में हुई है।