उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर से अपने पालतू कुत्ते गुल्लू के साथ खेलते नजर आए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी अपने दोनों कुत्तों को कुछ खिला रहे हैं। उसके बाद एक कुत्ते के साथ वह खेल भी रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन : सूरज सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस वीडियो पर कमेंट किया गया – योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ भी खेल रहे हैं केवल गुल्लू के साथ ही नहीं। आशीष प्रताप सिंह लिखते हैं कि गुल्लू को खाना खिलाने के लिए सीएम बने हैं? रहमानी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ हर जगह बवाल मचा हुआ है और ये कुत्ते के साथ खेल रहे हैं।’

@Summer_4667 नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि इतिहास में लिखा जाएगा कि जब प्रदेश तमाम चीजों से परेशान था तो एक सीएम अपने कुत्तों के साथ खेल रहे थे। पवन पवार नाम के एक यूजर लिखते हैं – गुल्लू अब खूब मलाई खा रहा है। राज नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि अब इस तरह की खबरों को ब्रेकिंग न्यूज़ बनाया जाएगा?

पुष्पेंद्र सिंह कमेंट करते हैं कि योगी जी ने गुल्लू का खेल दिखाकर पूरे यूपी वालों को उल्लू बना कर रखा है। उत्तम यादव लिखते हैं कि अगर पालतू कुत्ता है तो उसे सिक्योरिटी वाले ने पकड़ क्यों रखा है। थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए। पीहू नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं, ‘योगी आदित्यनाथ कुत्ते को खाना है से खिला रहे हैं जैसे मछली को दाना डाला जाता है।’

श्रवण शर्मा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया था कि गुल्लू के साथ वीडियो बनाना जरूरी है क्या? यूपी वालों के लिए और सारे मुद्दे हैं उन पर जरा ध्यान दीजिए योगी आदित्यनाथ। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी पर तंज कसते हुए कहा था कि बाबा जी ने 11 मार्च की टिकट बुक करा ली है। हम तो कहेंगे कि अगर जा ही रहे हो तो गुल्लू के लिए बिस्किट भी लेकर जाना।