उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) की 12वीं कक्षा (12th Class) के अंग्रेजी पेपर के लीक (English Paper Leak) होने पर विपक्षी नेता योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर निशाना साध रहे हैं। सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन देने में लगे हैं।
वीडियो में क्या है? : अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में योगी आदित्यनाथ ‘द लल्लनटॉप’ चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान सीएम से पत्रकार सौरभ द्विवेदी (Saurabh Dwivedi) द्वारा यूपी में पेपर लीक की घटनाओं का जिक्र कर पूछ रहे हैं कि 8 से 10 बार इस तरह के मामले सामने आए हैं? इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि 8 से 10 बार कोई भी मामले नहीं हुए हैं।
योगी आगे जवाब देते हैं कि आपको बहुत स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने पत्रकार पर भड़कते हुए कहा कि आप दिखा दीजिए कि 8 बार कौन से पेपर लीक हुए हैं। इस पर पत्रकार ने कहा, ‘ मैं पूरा आंकड़ा लेकर आया हूं।’ वीडियो को शेयर कर अखिलेश यादव ने कमेंट किया – शायद मुख्यमंत्री जी का आशय ये है कि 8-10 बार नहीं.. उससे ज्यादा पेपर लीक हुए हैं।
यूजर्स के कमेंट : अंशुमन सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से यूपी में हुए पेपर लीक की एक लिस्ट शेयर करते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ को इस लिस्ट से रूबरू कराना चाहिए। शिवम उपाध्याय ने लिखा – मेरे हिसाब से इस सरकार का नाम पेपर लीक गवर्नमेंट रख देना चाहिए। अनुभा त्रिपाठी लिखती हैं कि बाबा बुलडोजर अपनी गलतियों को मानते नहीं हैं.. चाहे आप इन्हें पेपर लीक होते भी दिखा दीजिए।
30 मार्च को पेपर हुआ था लीक : उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों की दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी। इस दौरान जानकारी मिली कि पेपर पहले से ही आउट हो चुका है। जिसके बाद परीक्षा राज्य के 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी गई। वहीं सीएम ने कहा कि जो लोग भी इस घटना में शामिल हैं, उन पर NSA से लगाकर कार्रवाई की जाए।
