बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाषण पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग ओवैसी के लिए तालियां बजाते हैं, उन्हें योगी आदित्यनाथ के लठ्ठ से कौन बचाएगा। कपिल मिश्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
उनके बयान पर कुछ ट्विटर यूजर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके इस बयान को शर्मनाक बता रहे हैं। अनामिका दुबे नाम की यूजर लिखती हैं कि राजनीतिक रूप से आपने बिल्कुल सही जवाब दिया है। इन जैसे नेताओं के लिए ऐसे जवाब की जरूरत है। विनोद व्यास नाम के यूजर ने लिखा – ऐसे कौन समझाता है भाई, बेचारे ताली भी नहीं बजा सकते क्या?
मनीष सिंह नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया कि वाह कपिल जी, ये हुई ना बात। उनकी ही भाषा में उनको जवाब दिया गया है। विनयपाल नाम के यूजर लिखते हैं – यह तो कुछ नहीं है, केवल एक्शन का छोटा सा रिएक्शन है। शुभम तिवारी नाम के यूजर ने लिखा – इसके बाद हिंदू-मुसलमान जब लड़ेंगे तो बीजेपी वाले कहेंगे हमने तो कुछ किया ही नहीं, संप्रदायिकता बढ़ाने में इनके नेता बहुत आगे हैं।
रिद्धि तिवारी नाम की यूजर ने कमेंट किया कि आप लोग केवल इन्हीं विषयों पर अपना वक्तव्य दो, महंगाई और बेरोजगारी से तो बीजेपी का कोई लेना-देना ही नहीं है। क्योंकि इसके लिए तो विपक्षी जिम्मेदार हैं। राम चंद्र दुबे ने लिखा – जब आपके पार्टी के नेता इस तरह के स्पीच देते हैं तो कौन ताली बजाता है? आप लोग भी ओवैसी से कुछ अलग नहीं हैं। आपके ही राज में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का शोषण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि किसको धमका रहे हो? याद रखना जब जब इस वीर भूमि पर कोई और औरंगजेब और बाबर आएगा, तब तब इस मातृभूमि की कोख से कोई ना कोई वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और मोदी-योगी बन खड़ा हो जाएगा। बता दें कि ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके चलते वह बीजेपी के निशाने पर आ गए।