उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन को लेकर कहा है कि हमारी बीजेपी के साथ बातचीत चल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के विषय में उनका कहना है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। इन्हीं चुनावी मुद्दों को लेकर अनुप्रिया ने यूपी तक चैनल से बात की थी, जिसमें एंकर ने उनसे कई सवाल दागे थे।
क्या आप राजनीति के इतर वाली जिंदगी को याद करती हैं ; इसके जवाब में अनुप्रिया ने बताया था कि हम चारों बहनें अपनी पढ़ाई लिखाई में ज्यादा व्यस्त रहते थे तो हमारे पिताजी के ख्याल में यह बात नहीं थी कि हम में से कोई आकर राजनीति करेगा। उन्हें लगता था कि पार्टी का कोई व्यक्ति ही निकल कर इसे आगे लेकर जाएगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा था कि लेकिन सामान्य जीवन से राजनीति का जीवन बहुत अलग होता है।
अनुप्रिया ने कहा था कि राजनीतिक जीवन में इतनी व्यस्तता होती है कि उसमें से अपने लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल भरा होता है। उसको मैं बेहद याद करती हूं। इसके बावजूद भी मैं कोशिश करती हूं कि जो मैं काम में सामान्य जीवन में करती थी वह छुप – छुपा कर कर लूं।
अनुप्रिया ने अपनी छोटी बहन की बात करते हुए कहा था कि उसे राजनीति में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है, हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत वक्त बिताते हैं। अपने व्यस्त जीवन से, मैं उसके लिए वक्त जरूर निकालती हूं। उनसे पूछा गया कि जब तक बीजेपी में योगी आदित्यनाथ हैं, तब तक यूपी में कोई महिला सीएम पद की दौड़ में होगी? बीजेपी की ओर से कभी कोई महिला नेता सीएम बन पाएगी?
इस सवाल पर अनुप्रिया ने हंसते हुए कहा था कि आपने यह बहुत बड़ा आरोप लगा दिया….इसको लेकर बीजेपी को निर्णय करना है कि वह किसको सीएम पद का उम्मीदवार बनाती है। इस विषय पर मुझे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। जब हमारी पार्टी यह तय करने की परिस्थिति में होगी तो हम उस समय सोचेंगे। मैं बीजेपी के निर्णय में हस्तक्षेप कैसे कर सकती हूं।
