उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। हर चैनल पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी से यूपी ओपिनियन पोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इनको 100 सीट भी मिल जाए तो बताइएगा।
रिपब्लिक भारत समाचार चैनल पर हुए इस इंटरव्यू के दौरान एंकर ने सीएम योगी से पूछा – हमारी ओर से एक ओपिनियन पोल किया गया था। जिसमें बीजेपी को 300 के पार सीट मिल रही थी, वहीं कांग्रेस तो कहीं दिख ही नहीं रही है। समाजवादी पार्टी को 80 से लेकर 130 सीटें मिलने की संभावना हैं । पिछली बार की अपेक्षा सपा को ज्यादा सीट मिल रही है? कई चरणों के इलेक्शन के दौरान समाजवादी पार्टी का ग्राफ और बढ़ गया तो क्या होगा?
सीएम योगी ने इसके जवाब में कहा कि सपा कभी 100 के ऊपर पार नहीं कर पाएगी। इस पर एंकर ने पूछा कि अगर सपा 100 सीट के अंदर रहती है तो बीजेपी को 350 सीट मिल सकती है? सीएम योगी ने दावा किया कि 100 सीटों के अंदर समाजवादी पार्टी के साथ बीएसपी और कांग्रेस भी रहेगी।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह तो सोचना ही नहीं चाहिए कि समाजवादी पार्टी कोई करिश्मा कर पाएगी। ये सपा तो वही है जो पहले थी। 2012 विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले अयोध्या पर हमला करने वाले आतंकवादियों का केस वापस ले लिया था।
यूजर्स के कमेंट : सीएम योगी के इस इंटरव्यू पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। समीर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बाबा को केवल मीडिया वाले आंकड़े दिखा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। संदीप नाम के एक यूजर ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ सही कह रहे हैं। सपा के समय किए गए कामों को जनता ने अभी तक भुलाया नहीं है। सुनील यादव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि चेहरे की असलियत तो कुछ और कह रही है। अनुभव सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अब बीजेपी भी पहले वाली बीजेपी नहीं रह गई है।
