उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक चुनावी जनसभा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। यूपी के चुनावी दंगल में यूपी सीएम सपा प्रमुख पर हमला करने एक भी मौका छोड़ते नहीं है। उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्गति इसे ही कहते हैं।

दरअसल, योगी ने कहा आजमगढ़ की एक जनसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी की क्या दुर्गति होने जा रही है। अखिलेश यादव यहीं के सांसद हैं, विधायक का चुनाव भी उन्हें आजमगढ़ की ही किसी सीट से लड़ना चाहिए था। अपने गोरखपुर से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं वहां से सांसद था और वहीं से चुनाव लड़ रहा हूं।

उन्होंने आगे मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर कहा कि जब जनता उनको हर आ रही थी तो वो अपने पिता को लेकर प्रचार करने चले गए। मुलायम जी तो राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। वह मंच पर तो गए लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप लोग किसको जीता रहे हो। उन्होंने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंच पर सपा के पदाधिकारी ने मुलायम से कहा कि भैया का नाम बोल दो।

उन्होंने आगे कहा कि जिस राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम उसका पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ना जानता हो या फिर एक पिता अपने बेटे का नाम ना जानता हो तो इसी को दुर्गति कहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जहां पर प्रचार करने मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे थे। योगी उसी बात का जिक्र कर रहे थे।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : वीरेंद्र नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं की दुर्गति तो बीजेपी वालों की हो रही है। जब से चुनाव की तारीख बताई गई है, तभी से आप के विधायक और सांसद पीटे जा रहे हैं। अनिल नाम के ट्विटर यूजर्स ने कमेंट किया – दुर्गति किसकी होगी यह तो आने वाला समय बताएगा। आप भी अपने मठ जाने की तैयारी कीजिए।