उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए सोमवार यानी 31 अक्टूबर को उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से माफिया अब दुम दबाकर भाग रहे हैं। इसके साथ सीएम ने कहा कि कल तक जिनकी तूती बोलती थी, आज वहां गिड़गिड़ा रहे हैं। सीएम योगी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी परेशानी बताते हुए उन पर तंज कस रहे हैं।
यूपी सीएम ने दिया ऐसा बयान
योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रदेश के अंदर जो बड़े-बड़े माफिया सीना तानकर चलते थे, गरीबों की संपत्तियों पर कब्जा करते थे और पूरी व्यवस्था को बंधक बनाकर चलते थे। आज ऐसे लोग दुम दबाकर भाग रहे हैं।’ यूपी सीएम ने आगे कहा कि आज प्रदेश के किसी भी कोने में जाइए, सब कुछ बेहतर हो गया है।
पिछली सरकारों पर किया कटाक्ष
योगी आदित्यनाथ के पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल के पहले ऐसे माफिया, जिनकी तूती बोलती थी। आज कैसे गिड़गिड़ा रहे हैं, आज ऐसे लोग तो भीगी बिल्ली बने हुए हैं, दुम दबाकर चल रहे हैं। इनके साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए। वरना, ऐसे लोग आम लोगों का जीना दूभर कर देंगे। उन्होंने प्रदेश में महिला सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोग बहन बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगा देंगे। गरीबों की संपत्तियों पर कब्जा कर देंगे। सीएम ने जनता को आश्वासन दिया कि किसी गरीब, किसी कमजोर या किसी बहन बेटी के लिए जो संकट बनेगा, सरकार उसके लिए संकट बन जाएगी।
लोगों ने यू कसा तंज
यूपी सीएम ने अपने बयान को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया तो लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर्स ने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने अपनी परेशानी बताते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है। योगेंद्र यादव ने नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि यह सब आप के विधायक और सांसद ही कर रहे हैं। विक्रम सिंह नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘जैसे दरोगा भर्ती में हुई धांधली को रोक नहीं पाए और धांधली को ही पारदर्शी बता दिया। वैसे संकट का नाम भी बदल देंगे।’
रविंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यूपी के कई जिलों से अक्सर ही महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की तस्वीरे आती रहती हैं। उस पर कभी ध्यान देंगे या फिर केवल इस तरह का ही बयान देते रहेंगे। अशोक मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा कि यूपी सरकार में अब महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि अपराधियों को बुलडोजर का डर है।