उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में इन दिनों फायर नजर आ रहे हैं। विपक्षियों पर वह जमकर कटाक्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बात रखते हुए विधानसभा में कुछ ऐसी बात कही कि वहां उपस्थित सभी विधायक हंसने लगे। दरअसल, राष्ट्रवाद की बात करते हुए उन्होंने कहा कि चूहा नहीं बल्कि राष्ट्रवादी बनिए।

राष्ट्रवादी होने का लगता है आरोप : सदन में योगी आदित्यनाथ ने रामराज्य की बात करते हुए कहा कि कोरोना आये या जाए… हम प्रदेश वासियों का बाल बांका नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के काम करने के बाद हम पर राष्ट्रवादी होने का आरोप लगता है, हम पर जब राष्ट्रवादी होने का आरोप लगता है तो गर्व की अनुभूति होती है।

चूहा नहीं राष्ट्रवादी बनिए – योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए आगे कहा कि मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को राष्ट्रवादी भावना से ओतप्रोत होना चाहिए। राष्ट्र भावना से विहीन व्यक्ति की स्थिति चूहे जैसी हो जाती है, चूहा घर में रहकर अनाज भी खाता है और उसी घर में छेद भी कर देता है। ऐसे में चूहा बनाने के बजाय राष्ट्रवादी बनाना श्रेयस्कर है। योगी आदित्यनाथ की बात पर बीजेपी के सभी विधायक ठहाका लगाकर हंसने लगे।

वीडियो वायरल : सीएम योगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया हैंडल से भी यह वीडियो शेयर किया गया है। रजत नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि वैसे इस समय देश में चूहे वाला काम कौन कर रहा है। बताने की जरूरत है क्या?

सुरेश यादव नाम के कू यूजर सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए लिखते हैं कि किस मुंह से आप राष्ट्रवादी होने की बात करते हैं। आपकी राम राज्य में हजारों गरीबों का घर तोड़ दिया गया और हिंदू बहनों के साथ गलत काम किए गए। आप तो खड़े होकर बस तमाशा देखते रहे।

Koo App
हमें गर्व की अनुभूति होती है, जब हम पर ’राष्ट्रवादी होने का आरोप’ लगाया जाता है…
View attached media content
– Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 27 May 2022

विवेक नाम के एक कू यूजर कमेंट करते हैं कि स्वामी जी, ऐसे मुख्यमंत्री हर प्रदेश को मिलने चाहिए, जो राष्ट्रवादी होने पर गर्व महसूस करते हो। संदीप कुमार श्रीवास्तव नाम के एक कू यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ रामराज्य विश्व को शांति और ज्ञान देता है। आपने बिल्कुल सही कहा है कि चूहा बनकर घर को नुकसान पहुंचाने वाले लोग संविधान भी कुतरते हैं।’