उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व, अखंड भारत के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। पिछले कुछ वक्त से अखंड भारत की बात नेताओं और मंत्रियों के द्वारा की जा रही है। इसी पर सीएम योगी ने इस पर अपनी राय जाहिर की है और पाकिस्तान की खराब हुई हालत पर चुटकी ली है। एक सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंखड भारत तो बनना ही बनना है।

ABP न्यूज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी ने कहा कि अध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है। जिसकी वास्तविकता नहीं है वो इतने दिन चल भी गया वही बहुत है। वो जितने दिन रहेगा तो धरती पर बोझ ही रहेगा। जितनी जल्दी वो भारत के साथ खुद को समाहित कर ले, यही उसके हित में है। अखंड भारत बनना ही बनना है, यही सच्चाई है। सीएम योगी ने कहा कि बहुत सी चीजों को भविष्य के गर्त में रखना चाहिए।

महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल की तरफ से लिखा गया कि यह एक मजाक है। बीजेपी ने अपनी तथाकथित मजबूत सरकार के दौरान स्वतंत्र भारत में एक इंच भी जमीन नहीं जोड़ी है। ऐसे ही और जुमले सुनने के लिए तैयार रहें। प्रदीप दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा कि भारत अखण्ड है। पहले यूपी की बेलगाम नौकरशाही पर नकेल कस सकें तो कसें, जो जिंदा महिलाओं को ख़ाक कर रही है।

@MehulMaroo यूजर ने लिखा कि अरे योगी जी, पहले बेहतर उत्तर प्रदेश बना लो। आए दिन वहां हत्या बलात्कार हो रहे हैं और महिलाएं जलकर मर रही हैं, उसे संभाल लो। फिर अखंड भारत की बात करना, शोभा देगा।@Dipesh_Kumar_82 यूजर ने लिखा कि अखंड भारत का लोगों को सपना दिखाने वालों, पहले पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, चीन के कब्जे वाला क्षेत्र ले आओ… फिर अखंड भारत की बात करना, वो अब देश बन चुके हैं। @NidhiTiwari31 यूजर ने लिखा कि अरे नहीं, उनको रहने दो नहीं तो बहुत उत्पात मचाएंगे यहां भारत में आकर।

बता दें कि सीएम योगी ने यह भी कहा है कि पहले प्रदेश में हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। लोग पलायन कर रहे थे.. क्या ये सभ्य समाज को शोभा देता है। आज मैं यह कहता हूं कि पिछले 6 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ और मेरे रहते हुए दंगा हो नहीं सकता है। महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे।