राजपथ का नाम बदलकर अब कर्तव्य पथ कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच 3.20 किलोमीटर लंबे इस ‘कर्तव्य पथ’ को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने की थी। इस पर सीएम योगी का ट्वीट आया है।
क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि कर्म ही पूजा है। दिल्ली का ‘राजपथ’ अब ‘कर्तव्य पथ’ कहलाएगा। यह भारत का सनातन उद्घोष है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि कल से दिल्ली का ‘राजपथ’ इतिहास और ‘कर्तव्य पथ’ भारत का भविष्य होगा। सेंट्रल विस्टा के इस हिस्से का उद्घाटन, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ब्रिटिश राजशाही के अवशेषों को शनै:-शनै: विदा करने के क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राजपथ का नाम बलदने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सीएम योगी के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Shadab65272858 नाम के यूजर आईडी से लिखा गया कि बिलकुल कर्म ही सबकुछ है,कर्म से ही इंसान की पहचान है। आशा करता हूं कि कर्तव्य पथ नाम रख ,अब युवाओं को 2 करोड़ नौकरी का वादा पूरा कर कर्तव्य निभाने की बारी जल्द ही आएगी। @SaurabhDharDwi6 ने लिखा कि योगी जी नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करो। तभी देश विश्व बच पाएगा।
@AshutoshRai22 उत्तर प्रदेश में माननीय न्यायपालिका के आदेशों की अवमानना हो रही है और आप किस कर्तव्य की बात कर रहे हैं। @vikramarne यूजर आईडी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा गया कि कुछ नया अपना निर्माण कर उसका नामकरण करना ही सही मायने में कर्तव्य है और राजधर्म भी। वरना दूसरों के किये कराए काम पर अपने नाम की मुहर तो हर कोई लगा सकता है।
बता दें कि 9 सितंबर से आम लोगों के लिए खुलने वाले कर्तव्य पथ के दोनों ओर लाल ग्रेनाइट से 15.5 किमी लंबे वॉकवे का निर्माण किया गया है। कर्तव्य पथ के 19 एकड़ नहर क्षेत्र पर 16 पुल बनाए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए बैठने के साथ ही फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है। आठ सितंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ को देश को समर्पित करने वाले हैं।