योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मांग की है कि मिर्जापुर का नाम बदलकर बिंध्यधाम कर दिया जाए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं योगी जी से मांग करता हूं कि जैसे फैजाबाद का नाम अयोध्या किया गया है, वैसे ही मिर्जापुर का भी नाम बदल दिया जाए।

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि मिर्जापुर का नाम विंध्यधाम के नाम से जाना जाए। उन्होंने कहा कि जैसे कई पर्यटक स्थलों का नाम बदला गया है वैसे ही मिर्जापुर का नाम भी बदल देना चाहिए। उन्होंने इसको अति जरूरी बताते हुए कहा कि मैं जनता की भावनाओं को समझकर यह आवाज उठा रहा हूं।

@anujg_11 टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि कुछ काम कर लिए होते तो नाम बदलने पर इतना ध्यान न होता। एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि अबकी बार, नाम बदलो सरकार। @jayant56314845 टि्वटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि योगी जी का नाम बदल कर नामबदल जी रख दीजिए।

एक ट्विटर यूजर ने मजा लेते हुए लिखा कि, ‘क्या एक – एक शहरों के नाम बदल रहे हो, सीधे उत्तर प्रदेश का नाम बदल कर अमेरीका या जापान रख दो। बिना कुछ किए विकसित प्रदेश का दर्जा मिल जाएगा। @pawanku83325560 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि इन सबको और कोई दूसरा काम नहीं है, बस नाम बदलने को ही विकास समझ बैठे हैं। एक टि्वटर यूजर लिखते हैं कि नाम बदलना ही विकास है योगी जी के लिए।

एक ट्विटर यूजर ने इस खबर पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि नाम बदलने के चक्कर में कहीं 2022 में सीएम ही न बदल जाए? राहुल देव नाम के टि्वटर यूज़र लिखते हैं कि ये एक व्यक्ति को भी रोजगार नहीं दे सकते लेकिन नाम बदलवाने में आगे हैं। एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि बस यही काम करने के लिए मंत्री बनाए गए हैं। एक टि्वटर यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखते हैं कि नाम बदलने से विकास नहीं होता, काम करने से विकास होता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले भी कई बड़े शहरों के नाम बदले हैं। इनमें इलाहाबाद को प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या करना शामिल है।