उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसके साथ ही वह जनता से कई वादे भी कर रहे हैं। 23 फरवरी को अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम गौ माता को कटने नहीं देंगे। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि क्योंकि उन्हें आप भूखा प्यासा मारना चाहते हैं।

दरअसल, सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘ हमने अवैध बूचड़खाने बंद किए। जो कसाई जगह जगह पर जाकर गौ माता की हत्या करते थे। उस पर हम ने रोक लगाई। हम गौ माता को कटने नहीं देंगे। अवैध बूचड़खाने को खुलने नहीं देंगे।’ सीएम योगी ने जानवरों की समस्या को लेकर कहा कि हम किसानों की फसल भी बर्बाद नहीं होने देंगे।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन : कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा कि गोवा में, असम में, मेघालय में और मणिपुर में भाजपा की सरकार है और गौमाता काटी जा रही हैं योगी जी। रोकते क्यों नहीं? यूपी में गौ माता को कटने पर पहले से ही प्रतिबंध है। आपको नहीं पता? जफर सैफी नाम के एक यूजर ने लिखा – और गौ माता के नाम पर मुसलमानों को?

सीएम योगी के इस बयान पर अनुज तोमर नाम के एक यूजर ने उनसे पूछा कि जितनी गाय गौशाला में भूख से मरती हैं, उनका हिसाब कौन देगा? जिन किसानों के खेत आवारा जानवर खा जाते हैं। उनके बारे में क्या कहना चाहोगे?रणविजय नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जो कहते हैं कि गोमाता को कटने नहीं देंगे, उन्हें गौशालाओं का दौरा करना चाहिए। सड़ती, गलती, मरती मां को देखकर कलेजा फट जाएगा, अगर दिल से मां मानते होंगे। बाकी कहने में क्या है… कुछ भी कहते रहें।

जुबेर नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि गौमाता को कटने नहीं देंगे लेकिन यह बताइए कि गौशाला में उन्हें भूखा कौन मार रहा है? सौरभ पाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आप लोग तो गाय को भूख से मरने के लिए छोड़ दे रहे हैं। अमन शंकर सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – बस भूखे प्यासे मरने के लिए छोड़ देंगे। @MD_Taj43260469 नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि क्योंकि आप खुद गौशाला में उन्हें भूखा प्यासा मार रहे हैं।