उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगी हुईं हैं। विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार को कई मुद्दों पर घेरने में लगी है, वहीं बीजेपी भी विपक्ष पर हमला करने में पीछे नहीं हैं। ऐसे में एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके अब्बा जान कहते थे कि अयोध्या में परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।

उनके इसी बयान पर सियासत गरमा गई है। सपा प्रमुख ने भी इस पर पलटवार करते हुए शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि सीएम योगी को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हमारे और उनके बीच सियासत के मुद्दे पर विरोध हो सकता है पर अगर वह हमारे पिता के बारे में कुछ कहेंगे तो फिर हम भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे और उन्हें अपने पिता के बारे में भी सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए।

अब इसी पर AAP पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनको अब्बा कहते हो उनके घर हर दिवाली मिठाई का डब्बा लेकर क्यों जाते हैं आदित्यनाथ जी। उनके इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। @rajubaba25 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि क्यों भाई अखिलेश के अब्बा को दिवाली की मिठाई नहीं खिलाई जा सकती है क्या? सेकुलर लोगों का सेकुलरिज्म के अनुसार ईद पर गोल टोपी लगा सकते हो, इफ्तार दे सकते हो परंतु अब्बू जान को दिवाली और होली की बधाई नहीं।

(यह भी पढ़ें: जब योगी आदित्यनाथ के फैसले से दुखी BJP नेता ने अखिलेश यादव से लगाई थी गुहार, 50 हजार रु का था मामला)

@NavedCh08118240 अकाउंट से लिखा गया कि दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि यह चीज आप समझिए कि सिर्फ अब्बाजान कहने से कोई किसी का व्यक्तिगत दुश्मन नही बन जाता और न ही किसी विशेष धर्म या जाति के खिलाफ होता हैं। @RaiAvnindra अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि अब्बा क्या कोई पाप शब्द है क्या क्यो भड़काते हो।

बता दें कि अक्टूबर 2019 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। योगी दिवाली के मौके पर उन्हें बधाई देने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: 45 मिनट तक डिंपल यादव संग लिफ्ट में फंसे रह गए थे अखिलेश यादव, दरवाजा तोड़ निकाला गया था बाहर