बजट पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ के बीच तीखी बहस हुई। इस बहस के कई वीडियो मीडिया पर वायरल हुए। दोनों नेताओं के बीच हुए आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब यूपी सीएम और अखिलेश यादव के साथ अन्य नेताओं की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें सभी कई ठहाके लगाते दिखाई दे रहे हैं।
सीएम योगी और अखिलेश यादव का आमना-सामना
सोशल मीडिया पर वायरल हो तस्वीर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई अन्य मंत्री ठहाके मारते नजर आ रहे हैं। 26 फ़रवरी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपने आवास पर सभी पार्टियों के नेताओं को लंच पर बुलाया। इसी दौरान यह तस्वीर खींची गई, जो अब वायरल हो रही है और लोग पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@senshilpi यूजर ने लिखा कि समझने ही नहीं देती सियासत हमको सच्चाई/कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पण नहीं मिलता, ये स्वागत योग्य,और संदेश उन लोगों के लिए जो राजनीति पर चर्चा करते हुए कई बार अपने दोस्तों को दुश्मन बना लेते हैं। @AbhinawKTri यूजर ने लिखा कि एक चेहरा ये भी है साहब, राजनीति का रंग। @navalkant ने लिखा कि उस पार वो है और इस पार मैं हूं, नदिया बीच में बहती है। लेकिन इतना तो हुआ न कि महाना की मुस्कान से कल सदन में दहकी ज्वाला पिघल गई और सबको याद आया कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं।
@govindprataps12 यूजर ने लिखा कि जिनके चक्कर में आप अपनों से रिश्ते खराब करते हैं, वो सब एक साथ बैठकर खाना खाते हैं। @iKamalTiwar यूजर ने लिखा कि बहुत बहसबाजी हो गई, अब कुछ मीठा हो जाए। @Aamitabh2 यूजर ने लिखा कि कल धुंआ -धुंआ — आज हास -परिहास और स्वादिष्ट भोजन। एक यूजर ने लिखा कि कल सदन में सीएम और पूर्व सीएम आपस में एक दूसरे पर जबरदस्त शब्दों से हमला कर रहे थे लेकिन आज खाने के टेबल पर मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं तो सबक यही है राजनीति के चक्कर में आपस के रिश्ते बिल्कुल खराब ना किया जाए।
बता दें कि इस तस्वीर की चर्चा इस लिए अधिक हो रही है क्योंकि 25 फ़रवरी को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई थी। प्रयागराज की घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावार था तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर बेहद तीखे हमले किये थे। अब विधानसभा अध्यक्ष के घर पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम नेताओं का आमना सामना हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री बेबी रानी मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, सपा विधायक मनोज पांडेय, कमाल अख्तर और रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया भी शामिल हुए थे।